Breaking News
Regional Headlines | 27-07-2019
नई दिल्ली।
करगिल युद्ध में भारतीय सेना के जांबाजों पाकिस्तान समर्थित सैन्य आतंकियों को खदेड़कर वापस भगाने के 20 साल बाद इस्लामाबाद को ऐसी गलती दोबारा न करने की बड़ी चेतावनी दी गई है। और ये किसी और ने नहीं बल्कि खुद सेनाध्यक्ष विपिन रावत ने दी है।
रावत की ये सलाह पाकिस्तान को इससे और ज्यादा सीधा नहीं हो सकती थी, जिसमें उन्होंने कहा कि अगर करगिल युद्ध जैसी स्थिति दोबारा बनती है तो तुम्हारे ‘नाक से खून बहा दिया जाएगा’।
करगिल में भारत की विजय के 20 साल के पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान पूछे गए एक सवाल के जवाब में रावत ने कहा- “ऐसा मत करना। दुर्घटना की प्राय: पुनरावृत्ति नहीं होती है। अगली बार तुम्हारे नाक से खून बहा दिया जाएगा।”
साल 1999 में भारत की पाकिस्तान पर जीत के उपलक्ष्य में हर वर्ष 26 जुलाई को करगिल विजय दिवस के तौर पर मनाया जाता है। सेनाध्यक्ष जनरल रावत ने कहा कि पाकिस्तान ने आतंकवादियों और उसके नेटवर्क्स के खिलाफ कार्रवाई को लेकर जिस तरह का वादा किया था, उस पर भरोसा नहीं किया जा सकता है, क्योंकि उसका मकसद सिर्फ अंतरराष्ट्रीय फंडिंग पाना था।