Finance Ministry: GST Council has decided to reduce GST rate on Electrical Vehicles from 12% to 5% and on EV Chargers from 18% to 5% from 1st August 2019. GST Council also approved exemption from GST on hiring of Electric Buses by local authorities.
Breaking News
Regional Headlines | 28-07-2019
नई दिल्ली।
इलैक्ट्रिक गाड़ियों को बढ़ावा देने की दिशा में सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाते हुए इस पर लगने वाले जीएसटी को कम किया है। शनिवार को आयोजित जीएसटी काउंसिल की बैठक में जीएसटी गाड़ियों पर लगने वाले जीएसटी की दर को 12 फीसदी से घटाकर उसे 5 फीसदी किया गया है।
जबकि, इलैक्ट्रिक चार्जर पर मौजूदा 18 फीसदी जीएसटी को कम करके उसे 5 फीसदी किया गया। ये एक अगस्त से लागू होगा।
जीएसटी काउंसिल का फैसला, इलैक्ट्रिक गाड़ियों जीएसटी को 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी किया गया। जबकि, चार्जर पर जीएसटी को 18 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी किया गया। जीएसटी काउंसिल ने स्थानीय अथॉरिटीज की तरफ से भाड़े पर लिए ली जाने वाली इलैक्ट्रिक बसों जीएसटी न लगाने का फैसला किया है।
21 जून को हुई थी पिछली मीटिंग
मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के शुरू होने के बाद परिषद की पहली बैठक 21 जून को हुई थी। यह परिषद की 35वीं बैठक थी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने जीएसटी परिषद की बैठक में पहली बार भाग लिया था। इसमें कई अहम फैसलों पर चर्चा की गई थी लेकिन 5 जुलाई को बजट पेश होने के कारण कोई घोषणा नहीं की गई।