Breaking News
नई दिल्ली।
भारतीय जनता पार्टी की सांसद रमा देवी ने शनिवार को कहा कि उनमें वह ताकत है कि वे समाजवादी पार्टी नेता आजम खान जैसे लोगों का सामना कर सके।
रमा देवी ने एएनआई से बातचीत में कहा- “जिस कुर्सी पर मैं बैठी थी वह सभी की है। उन्होंने ऐसी भाषा का इस्तेमाल देश की सभी महिलाओं के लिए किया है। मेरे संसदीय क्षेत्र की जनता ने मेरे ऊपर विश्वास किया और मुझे चुनकर भेजा। मुझे ऐसे लोगों (आजम खान) का सामना करने की ताकत है।”
तीन तलाक पर बहस के दौरान गुरुवार को स्पीकर की कुर्सी पर बैठकर सदन की अध्यक्षता कर रही रमा देवी ने आजम खान से कहा था कि चेयर की तरफ देखकर सदन को संबोधित करें। उसके बाद आजम खान ने जो विवादित टिप्पणी की उस पर भारी बवाल हुआ।
रमा देवी ने कहा- “सभी दलों के नेताओं ने इस मुद्दे पर बैठक की और इसका नतीजा सोमवार को सुनाया जाएगा। मैं उस बैठक का हिस्सा नहीं थी।”