img

Breaking News

     

    जम्मू। 

    पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। भारतीय सेना की ओर से रविवार सुबह टंगडार सेक्टर से गुलाम कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर की गई बड़ी कार्रवाई के बाद पाकिस्तानी सेना ने सोमवार देर रात को पुंछ में नियंत्रण रेखा पर मोर्टार से भारी गोलाबारी की। भारतीय जवानों ने भी पाकिस्तानी रेंजर्स की कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में भारी गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया। जवानों करमारा गांव में पाकिस्‍तानी मोर्टार के तीन गोलों को निष्‍कृय कर दिया जो आबादी क्षेत्र में गिरे थे।

    देर रात तक पाकिस्‍तानी रेंजर्स और बीएसएफ के बीच गोलाबारी जारी रही। पाकिस्तानी सेना ने रविवार देर रात को ही राजौरी के नौशहरा के भवानी सेक्टर में गोलाबारी शुरू कर दी थी। सोमवार शाम करीब चार बजे पाक ने पुंछ के किरनी और शाहपुर सेक्टर में भी भारी गोलाबारी शुरू कर दी। पाकिस्तानी सेना ने पहले सेना की अग्रिम चौकियों को निशाना बनाया और उसके बाद रिहायशी क्षेत्रों पर मोर्टार दागने शुरू कर दिए। पाकिस्तानी की इस साजिश से पहले से ही अलर्ट भारतीय सेना ने उसे कड़ा जवाब देना शुरू कर दिया। देर शाम तक दोनों तरफ से जारी गोलाबारी में फिलहाल किसी नुकसान की सूचना नहीं है।

    सूत्रों के अनुसार, पाक सेना गोलाबारी की आड़ में आतंकियों के दल को भारतीय क्षेत्र में दाखिल करवाने का प्रयास कर रही थी, जिसे भारतीय सेना ने नाकाम बना दिया। भारतीय सेना ने अपने कड़े प्रहार से गत रविवार को गुलाम कश्मीर की लीपा और नीलम घाटी में चार आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था। इसमें पाक सेना के करीब 10 सैनिक और 20 से ज्यादा आतंकी भी मारे गए थे। ऐसा कर भारतीय सेना ने चंद घंटों में अपने दो जवानों की शहादत का बदला भी ले लिया था। सूत्रों की मानें तो पाकिस्‍तान ने पीओके में तोपों की तैनाती शुरू कर दी है। यही नहीं उसने अपनी सैनिकों की संख्‍या भी बढ़ा रहा है। 

     

     

     

     

     

    Recent News

    • आजादी मार्च पर बुरे फंसे इमरान, PAK सेना ने भी छोड़ा साथ, कहा- हमारा इससे कोई लेना-देना नहीं

      07-11-2019

    • देहरादून : दवा कंपनी में सीबीआई ने की छापेमारी

      06-11-2019

    • Delhi Police vs Lawyers Protest LIVE: 2 वकीलों ने की जान देने की कोशिश, हापुड़ में भी प्रदर्शन, दिल्ली में कामकाज ठप

      06-11-2019

    • तीस हजारी विवाद: सड़कों पर उतरे पुलिसवालों से बोले कमिश्नर अमूल पटनायक- यह परीक्षा, अपेक्षा और प्रतीक्षा की घड़ी

      05-11-2019

    • हरिद्वार में छह माह के शिशु की मां ने की हत्‍या, ऐसे हुआ खुलासा

      04-11-2019

    • जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में ग्रेनेड हमला; एक की मौत, कई घायल

      04-11-2019