Breaking News
देहरादून।
पोखरी-कुजासु मोटरमार्ग पर एक कार के 250 मीटर गहरी खाई में गिर जाने से एक ही गांव के पांच लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में दो महिलाएं भी शामिल है। पुलिस के मुताबिक यह सभी लोग कर्णप्रयाग से खरीदारी कर गांव लौट रहे थे।
हादसा कर्णप्रयाग से करीब बीस किलोमीटर दूर कुंजासूधार के पास सोमवार साढ़े सात बजे हुआ। ग्रामीणों के मुताबिक देर शाम तक जब यह लोग घर नहीं पहुंचे तो खोजबीन की गई। इसी दौरान सड़क पर कार के टायरों के निशान से हादसे का पता चला। ग्रामीणों की सूचना पर पोखरी के थानाध्यक्ष नरेंद्र सिंह कोठियाल फोर्स लेकर रेस्क्यू के लिए मौके पर पहुंचे। कोठियाल के मुताबिक पांचों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
ग्रामीणों के मुताबिक कार मालिक सोहन सिंह खुद ही कार चला रहे थे। हादसे में मरने वालों में हेमा देवी (32) पत्नी कुलदीप सिंह, बिंदु देवी (30) पत्नी रमेश सिंह, सुरेंद्र सिंह (72) पुत्र रतन सिंह, नंदन सिंह (80) पुत्र आलम सिंह, सोहन सिंह (42) पुत्र रघुवीर सिंह सभी निवासी कुजासु शामिल हैं।