Breaking News
Big Breaking | 24-10-2019
मुम्बई !
महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों पर चुनाव के बाद आज मतगणना हो रही है. अब तक सभी सीटों पर रुझान आ चुके है, जिनके हिसाब से बीजेपी-शिवसेना गठबंधन सरकार फिर से सरकार बनाने की स्थिति में नजर आ रहा है. हैरान करने वाली बात ये है कि पंकजा मुंडे समेत फडणवीस कैबिनेट के कई मंत्री पीछे चल रहे हैं. इनमें पंकजा मुंडे हार गई हैं. इस बीच एक और ट्विस्ट आ गया है. शिवसेना की तरफ से आदित्य ठाकरे को सीएम बनाने की मांग उठाई गई है.
महाराष्ट्र चुनाव परिणामों के बाद आई स्थिति के बाद शिवसेना नेताओं ने यह भांपने में देर नहीं लगाई है कि अब महाराष्ट्र में भाजपा उनके बिना सरकार नहीं बना सकती है इसलिए उन्होंने भाजपा पर दबाव बनाने की रणनीति शुरू कर उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे को मुख्यमंत्री बनाने की मांग शुरू कर दी है।