Breaking News
Big Breaking | 25-10-2019
नई दिल्ली।
जियो के ‘ऑल इन प्लान्स’ के बाद जियो फोन ‘ऑल इन वन’ प्लान्स लेकर आया है। जियो हाल में ही दिवाली के मौके पर 699 रुपये में मोबाइल ऑफर और 222, 333 और 444 रुपये के प्लान्स लेकर आया था। अब वह सस्ते प्लान लेकर आया है। 75 रुपये से शुरू प्लान में ग्राहकों को 3 जीबी डेटा मिलेगा।
ये हैं जियो के नए प्लान्स
1 75 रुपये का प्लान – इसमें जियो से जियो बात करना फ्री है। 500 ऑफनेट मिनट और 3 जीबी डेटा मिलेगा।
2 125 रुपये का प्लान - इसमें जियो से जियो बात करना फ्री है। 500 ऑफनेट मिनट और 14 जीबी डेटा मिलेगा।
3 155 रुपये का प्लान - इसमें भी जियो से जियो बात करना फ्री, 500 ऑफनेट मिनट और 28 जीबी डेटा मिलेगा।
4 185 रुपये का प्लान - इसमें जियो से जियो बात करना फ्री, 500 ऑफनेट मिनट और 245 जीबी डेटा मिलेगा।
ये है इन प्लान्स की खासियत
- 75 रुपये से शुरू है प्लान
- सिंगल प्लान में मिलेगी सभी सर्विस
- सिर्फ 30 रुपये देकर अपने डेटा को डबल कर सकते हैं।
- इनमें ज्यादा डेटा और वैल्यू एडेज सर्विस देने का दावा किया गया है।
- सभी मौजूदा जियो प्लान्स चलते रहेंगे।
हाल में लॉन्च किए थे ये नए प्लान्स
रिलायंस जियो ने दिवाली से पहले नए ‘ऑल इन वन’ प्लान्स शुरू किए थे। ये नए प्लान्स पहले से अधिक किफायती बनाए गए थे। ऑल इन वन प्लान में ग्राहकों को 2 जीबी डेटा प्रतिदिन मिलेगा। साथ ही 1000 मिनट आईयूसी (IUC) कॉलिंग भी फ्री मिलेगी। आईयूसी कॉलिंग का मतलब है ग्राहक अब जियो से दूसरे नेटवर्क पर 1000 मिनट तक फ्री बात कर सकेंगे। जियो से जियो पर कॉलिंग पहले से ही फ्री है।