Breaking News
Regional Headlines | 09-11-2017
नई दिल्ली।
कोलकाता जाने वाले गोएयर के एक विमान को बम होने की खबर के बाद आपात स्थिति में बुधवार को कोलकाता में उतारना पड़ा. बम होने की खबर बाद में अफवाह साबित हुई.
#FLASH: Delhi-Kolkata GoAir flight G8 127 makes emergency landing at Kolkata airport after a bomb threat letter, says an airline official
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि उडान संख्या जी8-127 के पायलट ने अधिकारियों को बम होने की सूचना दी, इसके बाद बुधवार को रात लगभग 9:30 बजे विमान को कोलकाता हवाईअड्डे पर आपात स्थिति में उतारा गया.
अफवाह थी जानकारी
विमान को हवाई अड्डे पर अलग ले जाया गया इसके बाद नियमित सुरक्षा प्रक्रिया अपनाई गई.अधिकारी ने बताया कि बाद में बम होने की खबर को अफवाह साबित हुई.