img

Breaking News

    नई दिल्ली। 

    दिल्ली एनसीआर में फैले स्मॉग के चलते बुधवार को आगरा नोएडा एक्सप्रेस वे पर कई गाडियां आपस में भिंड गई। जिसमें कुछ लोगों के घायल होने की खबर है। यह घटना आगरा और मथुरा के बीच घटी है। बुधवार सुबह हादसा एक बस के गाड़ी से टकराने के बाद रोड जाम हो गई थी। जिसके बाद पीछे आ रही कई गाड़ियां एक के बाद एक आपस में टकरा गईं। हालांकि राहत की बात यह कि इस हादसे में किसी मौत नहीं हुई हैं।

    इस घटना की वजह यमुना एक्सप्रेस वे पर घना कोहरा बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि यमुना एक्सप्रेस वे के माइलस्टोन 125 पर 2 गाड़ियां आपस में टकरा गई थी जिस वजह से पीछे से आ रही गाड़ियां आपस में टकराती चली गई। यह घटना यमुना एक्सप्रेस वे के थाना बलदेव इलाके में हुई जहां फॉग की वजह से गाड़ियां आपस में टकराईं। घटना इतनी भीषण थी कि गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। किस तरह से कई गाड़ियां आपस में टकरा गई हादसा कितना भीषण है। तस्वीरों से साफ गया है ट्रक में फंसे ड्राइवर को किस तरह रेस की किया जा रहा है ट्रक के आगे का पूरा हिस्सा डैमेज हो गया है और ड्राइवर को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला जा रहा है मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ियों में फंसे लोगों को बाहर निकाला और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं कोहरे का लाइव कहर भी यमुना एक्सप्रेस वे पर देखने को मिला। यहाँ जब कोहरे से आपस में वाहन भिड़ रहे थे तभी वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति ने हादसे का वीडियो बनाते हुए गाड़ियों में फंसे लोगों को निकालने के लिए चिल्लाने लगा। जिस समय वीडियो बन रहा था तभी वहां पीछे से आ रही गाड़ियां कोहरे की वजह से आपस में भिड़ती जा रही थी।

     

    Recent News

    • कौन है अनुसूया साराभाई, जिनके 132वे जन्मदिन पर डूडल बनाकर गूगल ने किया है याद

      11-11-2017

    • अनुष्‍का शेट्टी ने अपने प्यार का खुलासा किया, इस भारतीय क्रिकेटर पर फिदा

      11-11-2017

    • MP साक्षी महाराज : पद्मावती फिल्म है राष्ट्रीय अस्मिता से छेड़छाड़, फिल्म निर्माता पैसे के लिए नंगे होने को तैयार

      11-11-2017

    • PARADAISE PAPER : कॉरपोरेट मन्त्री थे वीरप्पा मोइली जब उनका बेटा विदेशों में काला धन ठिकाने लगा रहा था

      11-11-2017

    • AAP नेता कुमार विश्वास सहित 8 नेताओं के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज, चुनाव आयोग कार्रवाई

      11-11-2017

    • JNU में हिन्दू देवी के सन्दर्भ में आपत्तिजनक साहित्य बांटा गया, हंगामे के बाद कुलपति ने दिए जांच के आदेश

      11-11-2017