Breaking News
Regional Headlines | 10-11-2017
विकासनगर, [जेएनएन]: हिमाचल के शिलाई-पांवटा मार्ग पर गत देर रात बेकाबू ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दंपती के साथ ही उनके बेटे की मौत हो गई।
हादसा खोदरी से पांच किलोमीटर आगे हुआ। ट्रक की टक्कर से बाइक में सवार शौकत पुत्र राशिद (42), शौकत की पत्नी परवीन (38) और बेटा सोहेल (11) निवासीगण डांडा जीवनगढ़ विकासनगर की मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जा रहा है बाइक सवार शौकत पत्नी और बेटे के साथ हिमाचल के भगानी गांव के पास रिश्तेदारी में एक विवाह समारोह में गया था। वापस घर लौटने के दौरान यह हादसा हो गया। घटना की सूचना के बाद से कोतवाली पुलिस विकासनगर हिमाचल पुलिस के संपर्क में है।