img

Breaking News

  • नेहरू मेमोरियल में पहली बार देखिए देश के 15 प्रधानमंत्रियों की प्रदर्शनी
  • आयकर विभाग के अधिकारियों ने शशिकला समेत रिश्तेदारों के घर छापा मारा, 1400 करोड़ की संपत्ति मिली
  • राजस्थान की गंगा कुमारी बनीं देश की पहली ट्रांसजेंडर हवलदार
  • कश्मीर : सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया।

कोलकाता।

पश्चिम बंगाल में एक डॉक्टर अपने फेसबुक पोस्ट पर राज्य में डेंगू से हुई मौतों पर लिखे पोस्ट को लेकर विवादों में घिर गए है। स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है। जानकारी के अनुसार उत्तर 24 परगना जिले के बारासत स्थित सरकारी अस्पताल में तैनात डॉक्टर अरुणाचल दत्त ने अपने एक पोस्ट में जिले में डेंगू के बढ़ते मामलों पर गहरी चिंता जताई थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि सरकार डेंगू की महामारी से संबंधित तथ्यों को छिपाने में जुटी है। 

 

डा. चौधरी ने लिखा कि जिला अस्पताल में सैंकड़ों की संख्या में डेंगू के मरीज आ रहे हैं और काफी संख्या में मरीजों की मौत भी हो रही है लेकिन सरकार डेंगू की बीमारी से संबंधित तथ्यों को दबाने की कोशिश कर रही है। इसके बारे में अस्पतालों को मौखिक निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी इस बारे में जानकारी उजागर नहीं करेगा। उनके इस पोस्ट को कई लोगों ने शेयर किया। 

 

फेसबुक पोस्ट सामने आने के बाद डा.अरूणाचल को निलंबन का नोटिस थमा दिया गया। जिसमें कहा गया कि सोशल मीडिया पर अरूणाचल दत्त चौधरी की पोस्ट जनता में चीजें गलत तरह से पेश करने वाले और अस्पताल प्रशासन के लिए पमानजनक है। गौरतलब है कि 30 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि डेंगू से 40 लोगों की मौत में से सरकारी अस्पतालों में 13 की मौत की पुष्टि की गई है और सरकार जांच कर रही है कि 27 अन्य की मौत कहीं निजी अस्पताल में तो नहीं हुई है। वहीं विपक्षी दल आरोप लगा रहे हैं कि ममता बनर्जी सरकार राज्य में डेंगू से होने वाली मौतों की संख्या को दबाने का प्रयास कर रही हैं।

Recent News

  • ASEAN में PM मोदी ने कहा - विदेशी निवेशकों के लिए भारत में काम के लिए कई मौके

    14-11-2017

  • विमान को हाईजैक की धमकी मिलने से जेट एयरवेज के उड़ान में हुई दो घंटे की देरी

    14-11-2017

  • पिता की शव यात्रा में नाच रही थीं बेटियां, सभी लोग हुए हैरान

    14-11-2017

  • राहुल गांधी ने दिल्ली की धुंध पर शायराना अंदाज में किया PM मोदी पर वार

    14-11-2017

  • फ्लिपकार्ट का नया फोन, कम दाम में बेहतरीन तस्वीरें खींचेगा

    13-11-2017

  • फिलीपींस में PM मोदी ने एक 9 साल के बच्चे से मुलाकात कर इस दौरे को बनाया खास

    14-11-2017