img

Breaking News

    नई दिल्ली। 

    पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि बस्तर क्षेत्र के पुलिस ने क्षेत्र के सुकमा जिले में नौ नक्सलियों को और कांकेर जिले में एक नक्सली को गिरफ्तार किया है.

    पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस दल ने सुकमा जिले के कुकानार और छिंदगढ़ थाना क्षेत्र में कार्रवाई कर नौ नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने नक्सली से एक बंदूक भी बरामद किया है.

    अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों में दंडकारण्य आदिवासी किसान मजदूर संगठन का अध्यक्ष सोमा सोढ़ी (24), संगठन का उपाध्यक्ष करटामी देवा (35) समेत संगठन का एक सदस्य, जनमिलिशिया के चार सदस्य और दो ग्राम कमेटी सदस्य शामिल हैं.

    उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, पुलिस दल पर गोलीबारी, वाहनों में आगजनी समेत कई मामले दर्ज हैं.

    अधिकारियों ने बताया कि एक अन्य घटना में पुलिस दल ने कांकेर जिले के छोटेबेठिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत कलपर गांव में नक्सली बुरसू पद्दा (25) को गिरफ्तार कर लिया है. पद्दा हिदुर जनताना सरकार का सदस्य है.

    Recent News

    • केरल में मुख्यमंत्री विजयन का भाषण सुनकर 20 पुलिसकर्मी हुए बेहोश, शार्ट में निपटाना पड़ा बचा हुआ भाषण

      19-11-2017

    • कांग्रेस नेता शशि थरूर ने ट्विटर पर मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर का मजाक उड़ाते हुए लिखा चिल्लर, लोगों ने किया जमकर ट्रोल

      19-11-2017

    • अब 1 दिसम्बर को रिलीज नहीं होगी पद्मावती, देशभर में हो रहे विरोध के बाद निर्माता ने लिया फैसला

      19-11-2017

    • लव जेहाद : मॉडल ने लगाया पति पर इस्लाम अपनाने के लिए दबाव बनाने का आरोप

      18-11-2017

    • DU का दयाल सिंह कॉलेज हुआ वन्देमातरम महाविद्यालय, कांग्रेस और NSUI ने जताया विरोध

      18-11-2017

    • बॉलीवुड के महान फनकार वी शांताराम को 119वें जन्मदिवस पर डूडल बनाकर याद किया गूगल ने

      18-11-2017