img

Breaking News

    नई दिल्ली। 

    ओलंपिक में दो पदक विजेता और तीन साल के बाद वापसी करने वाले दिग्गज पहलवान सुशील कुमार ने राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप के पुरुषों के 74 किलोग्राम फ्रीस्टाइल में शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले बिना ही स्वर्ण पदक अपने नाम किया. महिला कुश्ती में देश की इकलौती ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक और ‘दंगल गर्ल’ गीता फोगाट भी प्रतियोगिता के दूसरे दिन अपनी श्रेणियों में विजेता बनीं.

    सुशील ने अपने चिर-परिचित अंदाज में शुरुआती दो दौर में अपने प्रतिद्वंदियों को मात दी. लेकिन उन्हें क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल में कोई चुनौती नहीं मिली. तीनों मुकाबलों में उन्हें वॉकओवर मिला. इस प्रतियोगिता में उन्हें महज एक मिनट, 33 सेकेंड कुश्ती लड़नी पड़ी.

    फाइनल में सुशील का मुकाबला प्रवीण राणा से था, लेकिन चोटिल होने के कारण वह मुकाबले में नहीं उतरे. इससे पहले क्वार्टर फाइनल में उन्हें प्रवीण ने वॉकओवर दिया तो वही सेमीफाइनल में सचिन दहिया उनके खिलाफ मैदान में नहीं उतरे. सुशील ने पहले दौर में मिजोरम के लालमलस्वामा को महज 48 सेकेंड और दूसरे दौर में मुकुल मिश्रा को महज 45 सेकेंड में चित कर दिया.

    Recent News

    • केरल में मुख्यमंत्री विजयन का भाषण सुनकर 20 पुलिसकर्मी हुए बेहोश, शार्ट में निपटाना पड़ा बचा हुआ भाषण

      19-11-2017

    • कांग्रेस नेता शशि थरूर ने ट्विटर पर मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर का मजाक उड़ाते हुए लिखा चिल्लर, लोगों ने किया जमकर ट्रोल

      19-11-2017

    • अब 1 दिसम्बर को रिलीज नहीं होगी पद्मावती, देशभर में हो रहे विरोध के बाद निर्माता ने लिया फैसला

      19-11-2017

    • लव जेहाद : मॉडल ने लगाया पति पर इस्लाम अपनाने के लिए दबाव बनाने का आरोप

      18-11-2017

    • DU का दयाल सिंह कॉलेज हुआ वन्देमातरम महाविद्यालय, कांग्रेस और NSUI ने जताया विरोध

      18-11-2017

    • बॉलीवुड के महान फनकार वी शांताराम को 119वें जन्मदिवस पर डूडल बनाकर याद किया गूगल ने

      18-11-2017