Breaking News
नई दिल्ली।
त्रिपुरा में एक पत्रकार की हत्या की खबर आ रही है. पत्रकार का नाम सुदीप दत्ता भौमिक बताया जा रहा है जिसे त्रिपुरा स्टेट राइफल के 2nd बटालियन से जुड़े एक जवान ने गोली मार दी.
Journalist Sudip Datta Bhowmik shot dead in Tripura's RK Nagar. More details awaited
बटालियन हेडक्वार्टर के भीतर हुई घटना
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना अगरतला के आरके नगर इलाके में त्रिपुरा स्टेट राइफल के 2nd बटालियन हेडक्वार्टर के भीतर हुई. घटना का आरोपी नंदू रियांग है जिसने पत्रकार को पॉइंट ब्लैंक रेंज से गोली मार दी. उसे गिरफ्तार किया जा चुका है.
मृतक को पेट की बायीं ओर एक गोली लगी जिसकी अस्पताल पहुंचने से पहले मौत हो चुकी थी.
भौमिक अगरतला के एक बंगाली दैनिक में वरिष्ठ पत्रकार थे. वह एक समाचार को कवर करने के लिए गए थे जहां यह घटना घटी. दो महीने के भीतर त्रिपुरा में पत्रकार पर हमले की यह दूसरी घटना है. इससे पहले 30 सितम्बर को एक अन्य पत्रकार शांतनु भौमिक को पीट कर मार डाला गया था.