Breaking News
नई दिल्ली।
हिंदी भाषा में काम करने वालों को गूगल की तरफ से एक नया तोहफा दिया गया है. गूगल ने अब यूनिकोड के 40 से अधिक फॉन्ट्स उपलब्ध कराए है. गूगल ये फॉन्ट्स बिल्कुल फ्री उपलब्ध करा रहा है. ये फॉन्ट्स आसानी से उपयोग किए जा सकते हैं. इससे समय की भी बचत होगी.
इससे पहले गैर यूनिकोड इस्तेमाल करने वाले ब्लॉगर, शिक्षक या प्रकाशकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. कृतिदेव जैसे फॉन्ट्स में टाइप करने के बाद कनवर्ट करने में काफी दिक्कत होती थी. इसमें काफी वक्त भी लगता था.
कई फॉन्ट्स के लिए तो पैसे भी देने पड़ते थे. इस स्थिति में गूगल के ये फ्री यूनिकोड फॉन्ट्स खासकर लेखकों और पत्रकारों के लिए काफी सारी मुश्किलों का समाधान एक साथ है।