Breaking News
Big Breaking | 04-12-2017
बुलन्दशहर।
उत्तर प्रदेश के बुलन्दशहर के सिकंदराबाद में नगर निकाय चुनाव के परिणामों की घोषणा होते ही BSP प्रत्याशी बब्बो परवीन की जीत से उत्साहित कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन का माखौल उड़ाते हुए जमकर पाकिस्तान जिंदाबाद जैसे राष्ट्रविरोधी नारे लगाकर माहौल तनावपूर्ण बना दिया।
दरअसल बुलंदशहर में चुनावी परिणाम आने के बाद कुछ लोगों ने अपने प्रत्याशी की जीत पर खुशियां मनाते हुए न सिर्फ आचार संहिता का उल्लंघन किया, बल्कि पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाए। वहीं लोगों द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुआ ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बता दें कि 48 सेकेंड के इस वीडियो में प्रत्याशी के समर्थक सड़क पर हाय-हुल्लड के साथ नाच कर अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं। प्रत्याशी के समर्थक खुशी का इजहार करते हुए पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगा रहे हैं। इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सिकन्द्राबाद में तनाव का माहौल हो गया है।
वहीं इस मामले में बीजेपी के जिलाध्यक्ष का कहना है कि मामला मेरे संज्ञान में आया है। इस मामले की जानकारी ऊपर भेजी गई है। पुलिस ने सिकन्द्राबाद की नवनिर्वाचित प्रत्याशी बसपा प्रत्याशी बब्बो परवीन और 150 समर्थकों के खिलाफ 188/153बी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।