Breaking News
Regional Headlines | 05-12-2017
हरिद्धार ।
जिले के लालढांग क्षेत्र के चंडीघाट माजरा में बीती देर रात रसोई गैस सिलेंडर के फटने एक दंपती की मौत हो गई।
घटना बीती देर रात की है। चंडीघाट माजरा क्षेत्र में एक घर में अचानक रसोई गैस सिलेंडर में आग लग गई और विस्फोट हो गया। इस हादसे में एक दंपती की मौत हो गई। उनकी शिनाख्त रामू (48 वर्ष) पुत्र नामालूम और फूलवती (40 वर्ष) पत्नी रामू के रूप में हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।