Breaking News
Regional Headlines | 05-12-2017
कोटद्धार।
कोटद्धार नगर के पॉश इलाके से बदमाशों ने सुबह-सुबह एक कार चोरी कर क़ानून व्यवस्था की धज्जियाँ उड़ा दी है। बीते एक सप्ताह के अंदर हुई चोरी की इस तीसरी वारदात ने पुलिस के सुरक्षा दावों की पोल भी खोल कर रख दी है। उधर, पुलिस अब सीसीटीवी खंगाल कर चोरों की तलाश में जुट गई है।चोरों ने कोतवाली से महज आधे किलोमीटर की दूरी पर कालाबड़ क्षेत्र में रहने वाले शहर के प्रमुख होटल व्यवसायी दिनेश चंद्र एलाबादी के आवास के बाहर खड़ी उनकी कार पर सोमवार को हाथ साफ कर दिया। दिनेश एलाबादी के अनुसार सुबह करीब छह बजे जब वह घर से बाहर आये तो देखा की उनकी कार गायब थी। उन्होंने अपने परिजनों से कार के संबंध मे जानकारी ली तो पता चला कि परिवार का कोई भी सदस्य कार नहीं ले गया है। चोरी की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे एएसपी और उनकी टीम ने घर के बगल में स्थित बालाजी मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो स्कूटी पर सवार दो युवक नजर आये और पाया कि 6 बजकर 18 मिनट पर घटना हुई है। सीसीटीवी में बदमाश तो दिख रहे हैं, लेकिन उनकी शक्ल और वाहन नंबर नजर नहीं आ रहा है। पिछले दिनों कालाबड़ क्षेत्र के कालीदास मार्ग पर बदमाशों ने दो घरों का ताला तोड़कर वहां से नगदी और सामान उड़ा लिया था। पुलिस इस मामले को खोल भी नहीं सकी थी कि चोरों ने अब दिन-दहाड़े कार पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस की लचर कार्यप्रणाली के चलते जहां बदमाशों के हौसलें बुलंद हो गये हैं वहीं लोगों में भी दहशत बनी हुई है।
मामले को लेकर ऐएसपी डा. हरीश वर्मा ने बताया कि चोरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीमें बनाई गई हैं। जल्द ही चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे।