Breaking News
Regional Headlines | 30-12-2017
मथुरा।
मथुरा के कोसीकला थाना क्षेत्र में बीती रात ट्रेन से कटकर एक दर्जन गायों की मौत हो गई। हैरानी की बात ये रही कि घटना के 10-12 घंटे बीत जाने के बाद तक मृत गाय रेलवे ट्रैक पर ही पड़ी रहीं। मौके पर ना ही पुलिस वाले पहुंचे ना ही कोई हिन्दूवादी संगठन। आसपास के लोगों के मुताबिक रेलवे पटरी पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने की वजह से गायों की मौत हुई है।
यह मामला मथुरा के कोसीकला थाना क्षेत्र के गांव अजीजपुर का है जहां दिल्ली-आगरा रेलवे ट्रैक पर रेलवे के खम्बा संख्या 1435 के निकट, बीती रात ट्रेन की चपेट में आने से करीब एक दर्जन गाय कटकर मर गई। हैरानी की बात तो यह रही कि देर रात हुई इस घटना के करीब 10 -12 घंटे बाद तक भी मृत गाय रेलवे ट्रैक पर पड़ी रही मगर इन्हें ट्रक से हटाने के लिए ना तो रेलवे विभाग की टीम पहुंची और ना ही इलाका पुलिस।
किसी हिंदूवादी संगठन के स्वयंसेवकों ने भी गायों को हटानें और उनका अंतिम संस्कार करने के लिए मौके पर नहीं पहुंचे। स्थानीय निवासी एक युवक ने रेलवे प्रशासन और स्थानीय पुलिस की लापरवाही के बारे में यही बताया लेकिन खबर लिखने तक मौके पर कोई नहीं पहुंचा था।