img

Breaking News

    नई दिल्ली। 

    2017 में संसद की कार्यवाही का शुक्रवार को आखिरी दिन है. हालांकि संसद का शीतकालीन सत्र जारी रहेगा. शीतकालीन सत्र का आज यानी 29 दिसंबर को 9वां दिन है. वहीं इससे पहले 28 दिसंबर को लोकसभा में ऐतिहासिक तीन तलाक पर बिल पेश किया. कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बिल पेश किया. उन्होंने कहा कि तीन तलाक बिल संविधान के नियम के मुताबिक है. बिल किसी धर्म और संप्रदाय के खिलाफ नहीं है. जबकि विपक्ष ने तीन तलाक पर बिल का विरोध किया.

    एआईएमआईएम असदुद्दीन ओवैसी ने ट्रिपल तलाक के बिल पर संसोधन की मांग की थी, जिसे ध्वनिमत से खारिज कर दिया गया. लेकिन, ओवैसी ने वोटिंग की मांग की तो फिर वोटिंग के जरिए भी ओवैसी का संसोधन खारिज कर दिया गया. ओवैसी के समर्थन में 2 वोट और विरोध में 242 वोट पड़े.

    राज्यसभा में ट्रिपल तलाक पर बिल अगले हफ्ते पेश किया जाएगा. राज्यसभा में बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार को बहुमत नहीं है.

     

    ANI@ANI

    #TripleTalaqbill will be tabled in Rajya Sabha next week

    11:41 AM - Dec 29, 2017

    ऐसे में बिल को पारित कराने में मुश्किलें आ सकती हैं. वहीं शुक्रवार को सदन में बिजनेस सेक्टर से जुड़े कुछ बिल पेश किए जा सकते हैं. साथ ही नेशनल मेडिकल कमिशन बिल 2017 भी पेश किया जा सकता है.

    Recent News

    • ऋषभ के दोहरे शतक से दून राइडर्स की शानदार जीत

      30-12-2017

    • पद्मावती विवाद: सेंसर बोर्ड की कमेटी ने किया फिल्म को रिजेक्ट

      30-12-2017

    • कमला मिल हादसा : आरोपियों के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी

      30-12-2017

    • चाइनीज सामान की बढ़ती बिक्री पर RSS ने आपत्ती जाहिर की, RSS ने अरुण जेटली से जताई नाराजगी

      30-12-2017

    • मुंबई : कमला मिल्स आग, वो जांबाज जिसने बचाई 100 लोगों की जान

      30-12-2017

    • संसद : राज्यसभा में अगले हफ्ते पेश होगा ट्रिपल तलाक पर बिल

      29-12-2017