img

Breaking News

    उत्तर प्रदेश। 

    उत्तर प्रदेश के कासगंज में तिरंगा यात्रा के दौरान भड़की सांप्रदायिक हिंसा में मारे गए युवक चंदन का शनिवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया. चंदन की मौत के बाद इलाके में तनाव का माहौल है. इसे देखते हुए इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है.

    पुलिस प्रशासन लगातार लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रहा है लेकिन उसकी यह अपील बेअसर होती दिख रही है. शनिवार को एक बार फिर यहां हंगामा हुआ और हिंसा भड़क उठी. उपद्रवी अपने हाथों में पेट्रोल और डीजल से भरी बोतल लेकर घूम रहे थे और उन्होंने कई जगहों पर आगजनी की. बताया जा रहा है कि चंदन के अंतिम संस्कार के बाद ये हिंसा और आगजनी शुरू हुई.

    View image on TwitterView image on Twitter

    ANI UP@ANINewsUP

    #Kasganj clashes: Shops and property vandalized. Police at the spot

    11:33 AM - Jan 27, 2018

    मृतक चंदन का अंतिम संस्कार कासगंज स्थित काली नदी के किनारे बाकनेर में भारत विकास परिषद द्वारा बनाए गए मुक्ति धाम में किया गया. पुलिस प्रशासन ने भारी सुरक्षा इंतजाम के बीच अंतिम संस्कार करवा लिया लेकिन उसके बाद दोबारा हिंसा भड़क उठी है.

    राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चंदन की मौत पर गहरा दुख जताते हुए  प्रशासन को पीड़ित परिवार की हर संभव मदद करने का निर्देश दिया है. साथ ही प्रशासन को उपद्रवी तत्वों से सख्ती से निपटने के भी निर्देश दिए हैं.

    CM Office, GoUP@CMOfficeUP

    #UPCM श्री #YogiAdityanath ने कासगंज में दो पक्षों के विवाद में एक युवक की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए प्रशासन से पीड़ित परिवार की हरसंभव मदद करने के निर्देश दिए हैं।

    3:16 PM - Jan 26, 2018

    22h

    CM Office, GoUP@CMOfficeUP

    #UPCM श्री #YogiAdityanath ने कासगंज में दो पक्षों के विवाद में एक युवक की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए प्रशासन से पीड़ित परिवार की हरसंभव मदद करने के निर्देश दिए हैं।

    CM Office, GoUP@CMOfficeUP

    #UPCM श्री #YogiAdityanath ने दोनों पक्षों से शांति व सद्भाव बनाए रखने की अपील की है, साथ ही प्रशासन को उपद्रवी तत्वों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं।

    3:16 PM - Jan 26, 2018

    इस बीच पुलिस ने इस मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार किया है.

    UP POLICE@Uppolice

    उक्त घटना में थाना कोतवाली कासगंज पर तत्काल अभियोग पंजीकृत कर 09 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है एवं विशेष टीम का गठन कर शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु हर सम्भव प्रयास किये जा रहे हैं । https://twitter.com/bstvlive/status/956786672192012293 …

    11:15 AM - Jan 27, 2018

    शुक्रवार को गणतंत्र दिवस पर नगर कोतवाली क्षेत्र में बिलराम गेट चौराहे पर विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) और एबीवीपी के कार्यकर्ता बाइक से तिरंगा रैली निकाल रहे थे. इस दौरान नारेबाजी को लेकर एक समुदाय विशेष के लोगों से बहस हो गई. तकरार में दोनों तरफ से फायरिंग, पत्थरबाजी हुई, जिसमें तिरंगा यात्रा में शामिल एक युवक चंदन गुप्ता की गोली लगने से मौत हो गई थी. दूसरे पक्ष के भी एक शख्स को गोली लगी है.

     

     

     

    Recent News

    • मायावती से भिड़कर नायिका बनी UP की मन्त्री स्वाति सिंह से नहीं दिए गए कफ़न के पैसे

      29-01-2018

    • सत्तारूढ़ एनपीएफ सहित भाजपा कांग्रेस समेत सभी राजनीतिक दलों ने किया चुनाव बहिष्कार

      29-01-2018

    • पद्मावत के विरोध में फैलाई गई हिंसा में अब तक 46 लोग गिरफ्तार

      29-01-2018

    • नीतीश कुमार पर हमला: मर चुके व्यक्ति को भी बनाया अभियुक्त, तेजस्वी बोले- जातिवादी हैं मुख्यमंत्री

      29-01-2018

    • सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में SC ने स्वामी की याचिका पर उठाए सवाल

      29-01-2018

    • इंटरनेशनल यंग शेफ ओलंपियाड: दुनिया की सबसे बड़ी कुकिंग प्रतियोगिता शुरू

      29-01-2018