Breaking News
Big Breaking | 27-01-2018
उत्तर प्रदेश।
उत्तर प्रदेश के कासगंज में तिरंगा यात्रा के दौरान भड़की सांप्रदायिक हिंसा में मारे गए युवक चंदन का शनिवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया. चंदन की मौत के बाद इलाके में तनाव का माहौल है. इसे देखते हुए इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है.
पुलिस प्रशासन लगातार लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रहा है लेकिन उसकी यह अपील बेअसर होती दिख रही है. शनिवार को एक बार फिर यहां हंगामा हुआ और हिंसा भड़क उठी. उपद्रवी अपने हाथों में पेट्रोल और डीजल से भरी बोतल लेकर घूम रहे थे और उन्होंने कई जगहों पर आगजनी की. बताया जा रहा है कि चंदन के अंतिम संस्कार के बाद ये हिंसा और आगजनी शुरू हुई.
#Kasganj clashes: Shops and property vandalized. Police at the spot
मृतक चंदन का अंतिम संस्कार कासगंज स्थित काली नदी के किनारे बाकनेर में भारत विकास परिषद द्वारा बनाए गए मुक्ति धाम में किया गया. पुलिस प्रशासन ने भारी सुरक्षा इंतजाम के बीच अंतिम संस्कार करवा लिया लेकिन उसके बाद दोबारा हिंसा भड़क उठी है.
राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चंदन की मौत पर गहरा दुख जताते हुए प्रशासन को पीड़ित परिवार की हर संभव मदद करने का निर्देश दिया है. साथ ही प्रशासन को उपद्रवी तत्वों से सख्ती से निपटने के भी निर्देश दिए हैं.
#UPCM श्री #YogiAdityanath ने कासगंज में दो पक्षों के विवाद में एक युवक की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए प्रशासन से पीड़ित परिवार की हरसंभव मदद करने के निर्देश दिए हैं।
#UPCM श्री #YogiAdityanath ने कासगंज में दो पक्षों के विवाद में एक युवक की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए प्रशासन से पीड़ित परिवार की हरसंभव मदद करने के निर्देश दिए हैं।
#UPCM श्री #YogiAdityanath ने दोनों पक्षों से शांति व सद्भाव बनाए रखने की अपील की है, साथ ही प्रशासन को उपद्रवी तत्वों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं।
इस बीच पुलिस ने इस मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार किया है.
उक्त घटना में थाना कोतवाली कासगंज पर तत्काल अभियोग पंजीकृत कर 09 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है एवं विशेष टीम का गठन कर शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु हर सम्भव प्रयास किये जा रहे हैं । https://twitter.com/bstvlive/status/956786672192012293 …
शुक्रवार को गणतंत्र दिवस पर नगर कोतवाली क्षेत्र में बिलराम गेट चौराहे पर विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) और एबीवीपी के कार्यकर्ता बाइक से तिरंगा रैली निकाल रहे थे. इस दौरान नारेबाजी को लेकर एक समुदाय विशेष के लोगों से बहस हो गई. तकरार में दोनों तरफ से फायरिंग, पत्थरबाजी हुई, जिसमें तिरंगा यात्रा में शामिल एक युवक चंदन गुप्ता की गोली लगने से मौत हो गई थी. दूसरे पक्ष के भी एक शख्स को गोली लगी है.