Breaking News
नई दिल्ली।
बेगूसराय जिले में आरजेडी विधायक उपेंद्र पासवान के आवास पर शुक्रवार देर रात कुछ अज्ञात लोगों की ओर से की गई फायरिंग में एक शख्स जख्मी हो गया.
पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि विधायक इस घटना में बाल-बाल बच गए. बखरी विधानसभा क्षेत्र से विधायक पासवान इस घटना के वक्त कुम्हरसो गांव स्थित अपने आवास पर थे.
Bihar: Miscreants opened fire at the house of RJD MLA from Bakhri, Upendra Paswan, in Begusarai. MLA escaped unhurt, 1 other person injured.
गढ़पुरा थाने की एसएचओ रूबी कांत कच्छप ने बताया कि जब विधायक अपने आवास पर थे तभी मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों ने तीन गोलियां चलाई जिसमें एक स्थानीय स्कूल के हेडमास्टर नवल किशोर सहनी, जो विधायक के बगल में बैठे थे, के पेट में गोली लगी. सहनी घायल हो गए और उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
चौथी बार आरजेडी विधायकों पर हुआ है हमला
एसएचओ ने कहा कि यह साफ नहीं है कि हमलावर कौन थे और उनकी मंशा क्या थी. मामले की जांच की जा रही है.
इस बीच, बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा, ‘मैं इस देश के लोगों को बताना चाहूंगा कि पिछले साल जुलाई में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा जनादेश से छल करने के बाद आरजेडी विधायकों पर जानलेवा हमले की यह चौथी वारदात है.’
नीतीश ने बीते जुलाई में अपनी पार्टी जेडीयू, आरजेडी और कांग्रेस के महागठबंधन से नाता तोड़कर बीजेपी के साथ गठबंधन सरकार बना ली थी.