Breaking News
Big Breaking | 09-02-2018
दिल्ली।
भारतीय जनता पार्टी का नया दफ्तर तकरीबन-तकरीबन बनकर तैयार हो चुका है। दिल्ली के दीनदयाल मार्ग पर बना बीजेपी का नया दफ्तर सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस है। प्रधानमंत्री मोदी खुद इस हाईटेक बीजेपी हेडक्वार्टर का 18 फरवरी को उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी समेत बीजेपी के तमाम बड़े नेता मौजूद रहेंगे।
आपको बात दें कि दीनदयाल मार्ग के प्लॉट नंबर-6 पर बना रहा बीजेपी का ये दफ्तर दो एकड़ में फैला हुआ है। यह बीजेपी के अशोक रोड-11 स्थित दफ्तर से 5 किमी दूरी है। तीन कॉम्प्लेक्स में बनी इस दफ्तर में दो बड़े सम्मेलन हॉल, डिजिटल लाइब्रेरी समेत कुल 70 कमरे है। साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए कैंटिन की भी व्यवस्था है।
बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर पार्टी अध्यक्ष का दफ्तर बनाया गया है। जहां से वो नजर पूरे कॉम्प्लेक्स की गतिविधियों पर नजर रख सकेंगे। सात मंजिला इस दफ्तर में एक ब्लाक की दिवार शीशे की है। दरअसल बीजेपी नेताओं का कहना है कि वर्तमान पार्टी मुख्यालय का दफ्तर बहुत छोटा है जिससे कामकाज में लोगों को परेशानी होती है। लिहाजा नए दफ्तर की जरूरत है।