Breaking News
Big Breaking | 10-02-2018
डर्बीशायर/नई दिल्ली।
हम जब भी किसी बीमारी से ग्रस्त होते हैं तब डॉक्टर हमें सोने की सलाह देता है। सोना हमें स्वास्थ्य के लिए काफी अच्छा होता है। नींद हमारे दिमाग,त्वचा और शारीरिक गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाने के लिए काफी ज़रूरी होती है। क्या आपने किसी ऐसी बीमारी के बारे में सुना है जहां डॉक्टर आपको न सोने की सलाह दें।
शायद ही किसी ने इस तरह की कोई सलाह के बारे में सुना हों। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे बच्चे के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे सोने की इज़ाज़त नहीं है। ये लड़का एक ऐसी बीमारी से पीडि़त है जिसमें कि यदि वो सो गया तो उसकी तुरंत मौत हो जाएंगी।
जी, हां मात्र सत्रह साल के लियाम डर्बिशायर नाम का ये युवक एक ऐसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं जिसके कारण जैसे ही ये बिना किसी मशीनी सहायता के सोएंगे, वैसे ही तुरंत इनकी मौत हो जाएगी।
मेडिकल सांइस की भाषा में इस बीमारी को कंजेनिटल सेंट्रल हाइपोवेंटिलेशन सिंड्रोम के नाम से जाना जाता है क्योंकि इस बीमारी से पीडि़त व्यक्ति जैसे ही सोता है तो उसका नर्वस सिस्टम सांस लेने संबंधी आदेश नहीं दे पाता, जिससे नींद में ही व्यक्ति की मौत हो जाती है। ये लोग आम लोगों की तरह जब चाहें, जहां चाहें सो नहीं सकते। सोने के लिए उन्हें मशीन की सहायता लेनी ही पड़ती है ताकि सोने के बाद भी मशीन की मदद से उसकी सांसें चलती रहे।
आपको बता दें कि लियाम के माता-पिता उसकी इस बीमारी के चलते हमेशा उसे लेकर काफी सतर्क बने रहते हैं। लियाम के जन्म के छह महीने के अंदर ही ये बता दिया था कि उसे बचाया नहीं जा सकता लेकिन अपने माता-पिता के मदद के चलते लियाम अभी तक जि़ंदगी के इस सफर को तय कर पाया है।
लियाम जब भी घर से बाहर जाते हैं तो उसके माता-पिता वेब कैम की मदद से उस पर नज़र रखते हैं। लियाम के कमरे से उससे सोने से जुड़ी सारी मेडिकल इक्विपमेंट रखी रहती है। इतनी मुश्किलों के बावजूद लियाम को अपनी जिंदगी से काई शिकायत नहीं है और अपने बाकी भाई-बहनों के साथ वो एक खुशहाल जिंदगी जीता है।