Breaking News
देहरादून।
हौसले गर बुलंद हो तो मंजिल आसान हो जाती है। इस कहावत को साकार कर दिखाया है देहरादून के एक ऑटो ड्राइवर की बेटी ने। पूनम टोडी ने पीसीएस जे परीक्षा में टॉप कर उन सभी लड़कियों का मनोबल बढ़ाया है, जो सोचती हैं कि वो हालातों से हारकर वो अपनी मंजिल नहीं पा सकती।
नेहरू कॉलोनी निवासी पूनम टोडी ने पीसीएस-जे की परीक्षा में शीर्ष स्थान हासिल किया है। इससे पहले वह यूपी में सहायक अभियोजन अधिकारी की परीक्षा भी पास कर चुकी है। पूनम के पिता अशोक टोडी ऑटो चलाते हैं, जबकि उसकी मां हाउस वाइफ है। पूनम के दो भाई और एक बड़ी बहन है।
आपको बता दें कि पूनम ने डीएवी पीजी कॉलेज से लॉ किया है। इसके बाद उसने एलएलएम में दाखिला ले लिया। वहीं पूनम ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता को दिया है। पूनम की इस सफलता से उसके परिवार के साथ ही लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।