Breaking News
लखनऊ।
उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 11 सीटों के उप चुनाव में मतदान शुरु में धीमा होने के बाद गति पकड़ रहा है। पहले दो घंटा में कुल 8.43 प्रतिशत मतदान था तो 11 बजे तक 19.14 प्रतिशत तक पहुंच गया। सहारनपुर के गंगोह में जहां मतदाता जमकर उमड़े वहीं लखनऊ कैंट, रामपुर तथा कानपुर के गोविंद नगर में उदास ही दिखे।
दोपहर एक बजे तक कुल 28.98 प्रतिशत मतदान हुआ। सहारनपुर की गंगोह में 41.70, रामपुर की रामपुर सदर में 25.12, अलीगढ़ की इगलास (सुरक्षित) विधानसभा सीट पर 18.90, लखनऊ की लखनऊ कैंट विधानसभा में 16.10, कानपुर नगर की गोविंदनगर विधानसभा में 20.50, चित्रकूट की मानिकपुर विधानसभा सीट में 33.87, प्रतापगढ़ की प्रतापगढ़ सदर विधानसभा सीट में 26.70, बाराबंकी की जैदपुर (सुरक्षित) सीट में 33.00, अम्बेडकर की जलालपुर विधानसभा सीट में 35.97, बहराइच जनपद की बल्हा (सुरक्षित) सीट में दोपहर 32.00 तथा मऊ की घोसी में 34.90 प्रतिशत मतदान हुआ।
सहारनपुर के गंगोह में दिन में 11 बजे तक 30.40 प्रतिशत मतदान हो गया था। उधर आजम खां की प्रतिष्ठा वाली रामपुर सीट पर 15.48 तथा कानपुर के गोविंदनगर 14, लखनऊ कैंट में 9.40 तथा अलीगढ़ के इगलास में 14 प्रतिशत मतदान ही हो सका। लखनऊ में तो जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा काफी देर तक मतदान स्थलों का दौरा करते रहे। मतदान सात बजे शुरू हो गया जो कि शाम छह बजे तक चलेगा। प्रदेश की 11 विधानसभा सीट सहारनपुर के गंगोह में, रामपुर के रामपुर सदर, अलीगढ़ के इगलास, लखनऊ के लखनऊ कैंट, कानपुर के गोविंदनगर चित्रकूट के मानिकपुर में, प्रतापगढ़ के प्रतापगढ़ सदर, बाराबंकी के जैदपुर, अम्बेडकरनगर के जलालपुर, बहराइच के बलहा तथा मऊ के घोसी विधानसभा क्षेत्र उप चुनाव के लिए मतदान हो रहा है। इसमें बलहा, घोसी तथा इगलास सुरक्षित सीट हैं।
11 बजे तक 19.14 मतदान प्रतिशत , 1 बजे तक 28.98 प्रतिशत मतदान
गंगोह में 30.40 फीसदी मतदान। गंगोह - 41.70 प्रतिशत मतदान
रामपुर में 15.48 फीसदी मतदान। रामपुर -25.12 प्रतिशत मतदान
इगलास में 16.20 फीसदी मतदान। इगलास -18.90 प्रतिशत मतदान
लखनऊ कैंट में 9.40 फीसदी मतदान। लखनऊ कैंट- 16.10 प्रतिशत मतदान
गोविंदनगर में 14.00 मतदान। गोविंदनगर- 20.50 प्रतिशत मतदान
मानिकपुर में 18.78 फीसदी मतदान। मानिकपुर - 33.87 प्रतिशत मतदान
प्रतापगढ़ में 19.00 फीसदी मतदान। प्रतापगढ़- 26.70 प्रतिशत मतदान
जैदपुर में 23.00 फीसदी मतदान। जैदपुर - 33.00 प्रतिशत मतदान
जलालपुर में 21.40 फीसदी मतदान। जलालपुर- 35.97 प्रतिशत मतदान
बल्हा में 21.00 फीसदी मतदान। बल्हा -32.00 प्रतिशत मतदान
घोसी में 22.00 फीसदी मतदान। घोसी- 34.90 प्रतिशत मतदान
रामपुर में हजरतपुर नई बस्ती के लोगों ने किया चुनाव का बहिष्कार
अपनी समस्याओं को लेकर प्रशासन और जनप्रीतिनिधियों से नाराज तोपखाना हजरतपुर नई बस्ती गांव के मतदाताओं ने चुनाव का बहिष्कार किया। नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। लोगों का कहना था कि बस्ती में न तो सड़क है और न ही अन्य सुविधाएं मिल रही हैं। यहां नेता जब वोट मांगने आते हैं तो सड़क और नाली बनवाने का आश्वासन देते हैं, लेकिन चुनाव जीतने के बाद भूल जाते हैं। यहां के लोगों के राशन कार्ड तक नहीं बने हैं। शौचालय किसी को नहीं मिला है। प्रधान भी हमारी नहीं सुन रहा। हमने फैसला किया है कि इस उप चुनाव में कोई मतदान नहीं करेगा। यदि कोई अधिकारी यहां आकर आश्वासन देगा, तब मतदान करने जाएंगे।
रामपुर में तीन बीएलओ गिरफ्तार, हिरासत में 20 एजेंट
रामपुर शहर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के दौरान तीन बीएलओ गिरफ्तार किए गए हैं। तीनों ही महिलाएं हैं। इनके नाम सीमा राठौर, ताजिया और मुमताज हैं, जो हादी जूनियल हाई स्कूल में बने मतदान केंद्र पर बीएलओ की ड्यूटी कर रही थीं। इनपर आरोप है कि मतदाताओं को सरकारी पर्ची बांटने के बजाय कच्ची पर्ची बांट रही थी जो पार्टी प्रत्याशी द्वारा दी जाती हैं। तीनों बीएलओ से जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह शहर कोतवाली में पूछताछ कर रहे हैं। उनका कहना है कि इन तीनों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। जिलाधिकारी ने बताया कि 20 मतदान अभिकर्ता भी हिरासत में लिए गए हैं। ये ऐसे अभिकर्ता है जो आजाद उम्मीदवार जावेद के द्वारा बनाए गए लेकिन, पूछताछ करने पर पता लगा कि इनका जावेद से कोई लेना देना नहीं है बल्कि यह समाजवादी पार्टी के ही कार्यकर्ता है। कांग्रेस प्रत्याशी का भी एक ऐसा एजेंट पकड़ा गया है, जो आजाद उम्मीदवार के नाम से बनाया गया था। डीएम का कहना है कि इन सभी से पूछताछ की जा रही है। तीन बीबीपैट के खराब होने की जानकारी मिली थी, जो तत्काल बदल दी गई । 11 बजे तक 15.48 फ़ीसद मतदान हो चुका है।
रामपुर में मतदान में गड़बड़ी करने वालों पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। रजा डिग्री कॉलेज में मतदान केंद्र से एक फर्जी पोलिंग एजेंट को हिरासत में लिया है। वह अपना आइडी प्रूफ नहीं दिखा पाया। वहीं बबनपुरी बूथ पर मतदान के दौरान गड़बड़ी करने वालों को पुलिसकर्मियों ने दौड़ा दिया। डीएम रामपुर आन्जनेय कुमार सिंह ने बताया कि दो संदिग्ध लोग बूथ के पास पकड़े गए हैं, जिनसे पूछताछ जारी है। उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। शहजादनगर और सिविल लाइन्स थाना पुलिस ने भी सात लोगों को मतदान में गड़बड़ी करने के आरोप में हिरासत में लिया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
बूथ पर BLO का हंगामा, भाजपा प्रत्याशी पर लगाया अभद्रता का आरोप
रामपुर के बाकर इंटर कॉलेज के बूथ पर तैनात बीएलओ तब भड़क गईं, जब वहां पहुंचे भाजपा प्रत्याशी भारत भूषण गुप्ता ने उन्हें वोटर पर्ची न बांटने को लेकर हड़का दिया। प्रत्याशी के जाने के बाद बीएलओ ने हंगामा किया। आरोप लगाया कि प्रत्याशी ने उनसे अभद्र व्यवहार किया। एक बीएलओ मंजू (आंगनबाड़ी कार्यकर्ता) का कहना था कि भाजपा प्रत्याशी उन पर दबाव बना रहे थे। वहां मौजूद सभी बीएलओ का कहना था कि ऐसे माहौल में वे काम नहीं करेंगी।
अलीगढ़ के इगलास विधानसभा क्षेत्र में दस बूथों पर सन्नाटा
इगलास विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव का जोश बढ़ता जा रहा है। कई जगह ईवीएम खराब होने चुनाव देरी से शुरू हुआ है। फिलहाल कहीं भी हंगामा की कोई सूचना नहीं है। 10 बूथों पर अभी मतदान शुरू नहीं हो सका है। कहीं विकास कार्य न होने से मतदाता नाराज हैं तो कहीं छुट्टा पशुओं को न पकड़े जाने से गांव हसनगढ़, धारा की गढ़ी व दोंकोली, नवलपुर, अहल्दा, गड़ाखेड़ा के बूथों पर सन्नाटा है। धाराकी गढ़ी में अभी तक एक भी वोट नहीं पड़ा है। यहां के मतदाता किसी बड़े नेता के आश्वासन का इंतजार कर रहे हैं।
बेसवां के गांव कपूरा खेड़ा, नवलपुर में लोगों को अधिकारी समझाने में जुटे हैं। यहां के मतदाता किसी बड़े नेता के आश्वासन का इंतजार कर रहे हैं। बेसवां के गांव कपूरा खेड़ा, नवलपुर में लोगों को अधिकारी समझाने में जुटे हैं। इगलास उपचूनाव के लिए सुबह 7 बजे मतदान शुरू। कई जगह ईवीएम खराब होने चुनाव देरी से शुरू हुआ है। फिलहाल कहीं भी हंगामा की कोई सूचना नहीं है। यहां पर एक-दो गांव के लोग मतदान का बहिष्कार कर रहे हैं।
रामपुर में विधानसभा उपचुनाव में मतदाता पहले एक घंटा में सुस्त
आजम खां के इस्तीफे से रिक्त रामपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। सुबह सात बजते ही मतदान केंद्रों पर मतदाता नजर आने लगे। नगर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में सुबह सात बजे मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या कम रही। उसके बाद धीरे-धीरे मतदान की गति आगे बढ़ रही है। यहां सभी वर्ग के लोगों में मतदान के प्रति उत्साह देखने को मिल रहा है। लोकतंत्र के इस पर्व में खासकर मुस्लिम महिलाएं बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं। इस सीट पर मुस्लिम मतदाताओं की संख्या सबसे ज्यादा है। आजादी के बाद से अब तक इस सीट पर मुस्लिम प्रत्याशी ही जीतते रहे हैं।
इनके अलावा युवाओं से लेकर वरिष्ठजनों और दिव्यांगों में भी मतदान के प्रति उत्साह देखने को मिल रहा है। राजकीय मुर्तजा इंटर कॉलेज में बने केंद्र पर अभी चंद मतदाता ही आए हैं। रामपुर शहर विधानसभा क्षेत्र से आजम खां नौ बार विधायक रह चुके हैं। इस साल वह सांसद का चुनाव लड़े और जीत गए। इसके बाद उन्होंने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। आजम की पत्नी राज्यसभा सदस्य डॉ. तजीन फात्मा सपा की प्रत्याशी हैं, जबकि भारतीय जनता पार्टी से भारत भूषण गुप्ता उम्मीदवार हैं। कांग्रेस ने अरशद अली खां गुड्डू और बहुजन समाज पार्टी ने जुबैर मसूद खान को प्रत्याशी बनाया है। यहां मतदान केंद्रों पर कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। अति संवेदनशील मतदान केंद्रों की छतों पर एलएमजी से लैस जवान तैनात हैं। इनके साथ पुलिसकर्मी, सीआरपीएफ और पीएसी के जवान भी हैं।
प्रतापगढ़ में भी जोश नहीं
प्रतापगढ़ सदर विधानसभा सीट पर आज हो रहे उप चुनाव में प्राथमिक विद्यालय पूरे पीताम्बर बूथ संख्या 211 पर मतदान दस मिनट देरी से शुरू हुआ। यहां पर वोटर मतदान करने पहुंचे तो 7:10 बजे से मतदान शुरू हो सका।
अम्बेडकरनगर में आठ ईवीएम में गड़बड़ी
अम्बेडकरनगर के जलालपुर विधानसभा उप चुनाव में प्रात: आठ बजे तक बूथों पर मॉक पोल के दौरान आठ बूथों पर ईवीएम मशीन में गड़बड़ी मिली। जिनमें बूथ 174 जैनापुर, बूथ 303 फतेहपुर, बूथ 302 पर्वतपुर, बूथ 48 बलुआ बहादूरपुर, बूथ 93 कालेपुर महूवल, बूथ 72 लखनिया, बूथ 273 भियाव व बूथ संख्या 41 पर ईवीएम खराब मिली।
जानकारी पर उप निर्वाचन अधिकारी धीरेन्द्र श्रीवास्तव के निर्देश पर तत्काल मशीनों को बदला तो गया मगर चहुंओर अफरातफरी मची रही। इससे मतदाताओं में काफी गुस्सा देखा गया। 8.25 पर कंट्रोल रूम का जायजा लेते अपर जिलाधिकारी ने मौके बीडीओ व चुनाव कार्यालय में अनिल तिवारी व अंकिता को आवश्यक निर्देश दिए।
बहराइच के बलहा में भी मतदान ने गति पकड़ी
बहराइच जिला के बलहा उपचुनाव में सुजौली बूथ संख्या 39 में कंट्रोल यूनिट खराब हो गई। इसी सूचना पर तत्काल मशीन को बदलने के साथ दूसरी कंट्रोल यूनिट मशीन भी भेजी गई।
घोसी में पहले घंटा में सुस्ती
मऊ के विधानसभा घोसी के उप चुनाव में मतदाता सोमवार की सुबह सात बजे से 11 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर रहे हैं। सुबह से ही मतदान केंद्रों में मतदाताओं की भीड़ लगनी शुरू हुई। समूहों में आकर लोग वोट देने लगे। सुबह आठ बजे तक मतदान काफी धीमा था। दिन चढऩे तक लोग बूथों की ओर अधिक आएंगे।
मानिकपुर में लोग उत्साहित
चित्रकूट की मानिकपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए सुबह सात बजे से मतदान की शुरुआत हो गई। राजापुर, मऊ, बरगढ़ से लेकर मानिकपुर तक के लोगों में पहला वोट डालने को लेकर उत्साह दिखाई पड़ा। लोग सुबह वोट डालने के लिए पहुंच गए। कुछ बूथों पर समस्या के चलते देरी से मतदान शुरू हो सका। पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है और संवेदनशील मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। चौराहों पर फोर्स तैनात किया गया है। प्राथमिक विद्यालय राजापुर के भाग संख्या 10 व 11 में बिजली की दिक्कत के कारण 7.20 बजे के बाद वोटिंग शुरू हो सकी। राजकीय बालिका इंटर कालेज के भाग छह में प्रिंस केशरवानी ने पहला वोट डाला। भाग संख्या पांच में राजरानी ने पहला वोट डाला है। सभी को पीठासीन अधिकारी ने प्रमाणपत्र दिए। इसी तरह प्राथमिक विद्यालय भाग संख्या 12 में प्रथम वोट शंकर दयाल ने डाल कर प्रमाणपत्र हासिल किया। बरगढ़ में पूर्व माध्यमिक विद्यालय कलचिहा में पहला वोट डालकर प्रमाण पत्र पाया।
उपचुनाव के लिए कुल 109 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनकी किस्मत का फैसला इन सीटों के कुल 41,08,328 मतदाता करेंगे जिनमें 22,13,466 पुरुष, 18,94,724 महिला और 138 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव के लिए कुल 4529 पोलिंग बूथ और 2307 मतदान केंद्र बनाए हैं। क्रिटिकल बूथों की निगरानी के लिए 429 बूथों पर वेबकास्टिंग भी कराई जा रही है। मतदान पर नजर रखने के लिए निर्वाचन आयोग ने 11 सामान्य प्रेक्षक और इतने ही व्यय प्रेक्षक तैनात किए हैं। इनके अलावा 337 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 60 जोनल मजिस्ट्रेट, 471 स्टैटिक मजिस्ट्रेट और 520 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात हैं। उपचुनाव में 5435 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की कंट्रोल यूनिट, 5435 बैलट यूनिट और 5888 वीवीपैट पर मतदान हो रहा है। शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न कराने को पर्याप्त अर्धसैनिक बल तैनात है। चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए 1142 भारी वाहन, 1263 हल्के वाहन और 21,584 मतदान कार्मिक लगाए गए हैं।
सीट- प्रत्याशी- पोलिंग बूथ- मतदाता
गंगोह - 11 426 369317
रामपुर - 7 428 390636
इगलास - 7 458 374733
लखनऊ कैंट 13 344 385072
गोविंदनगर 9 349 359343
मानिकपुर 9 410 338116
प्रतापगढ़ 11 368 336989
जैदपुर 7 445 379827
जलालपुर 13 438 393038
बलहा 11 409 357305
घोसी 11 454 423952।