img

Breaking News

     

    देहरादून। 

    प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किताबघर में मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की ओर से सौंदर्यीकरण के लिए लाइब्रेरी और शहीद स्थल पर लगाई गई आरजीबी डाइनेमिक फसाड लाइट का लोकार्पण किया। कहा कि मसूरी उत्तराखंड का प्रमुख पर्यटन स्थल है इसके विकास में कोई कमी नहीं आने दी जायेगी। उन्होंने कहा कि मसूरी में 108 फीट का राष्ट्रीय ध्वज लगाया जायेगा जिसकी निविदा हो चुकी है। यह देहरादून से भी दिखेगा। पर्यटन सीजन में गांधी  चौक पर बैंड स्टैण्ड में आईटीबीपी व पुलिस बैंड बजाने की व्यवस्था की जा रही है। पर्यटकों को मालरोड पर लाने के लिए निशुल्क बैटरी चलित वाहन उपलब्ध कराया जाएगा। पुरुकुल से मसूरी के लिए रोपवे योजना अंतिम चरणों में है।

     

    रविवार शाम किताबघर में आरजीवी डाइनेमिक फसाड लाईट के लोकार्पण के मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि मसूरी में वेंडर जोन बनाया जाएगा, नगर पालिका इसके लिए जमीन उपलब्ध कराए। मसूरी जीरो प्वाइंट पर लोनिवि गेस्ट हाउस और जेपी बैंड पर भी पार्किंग निर्माण किया जायेगा।माल रोड पर भी फसाड लाइट लगाई जाएंगी। मसूरी के भवनों के लिए ओटीएस स्कीम पर काम चल रहा है। विधायक गणेश जोशी ने कहा कि मसूरी के विकास में प्रदेश के मुख्यमंत्री विशेष ध्यान दे रहे हैं। 144 करोड़ की पेयजल योजना और भिलाडू में स्टेडियम को स्वीकृति मिल चुकी है। स्टेडियम के लिए 50 लाख और पेयजल योजना के लिए आठ करोड़ मिल चुके हैं। इस मौके पर विकासनगर के विधायक मुन्ना सिंह चैहान, एमडीडीए के वीसी आशीष श्रीवास्तव, एमडीडीए सचिव एमडीडीए गिरीश गुणवंत, आयुक्त गढ़वाल रविनाथ रमन, सचिव आवास नितीश कुमार झा,एसडीएम, पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता, पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, कुशाल राणा, मीरा सकलानी, संदीप साहनी, आरएन माथुर, रामकुमार, संजय अग्रवाल, पालिका ईओ एमएल शाह आदि मौजूद रहे। 

     

     

     

     

     

    Recent News