img

Breaking News

  • 66वें नेशनल फिल्म अवार्ड्स Live Updates: बेस्ट एक्टर बने आयुष्मान खुराना और विक्की कौशल, देखें विनर्स की पूरी लिस्‍ट
  • LIVE Jharkhand Election Results 2019 : सीएम रघुवर दास से सरयू राय आगे, कांग्रेस+ को रुझानों में बहुमत

 

देहरादून। 

नागरिकता संशोधन ऐक्ट को लेकर दिल्ली समेत अन्य शहरों हो रहे विरोध को देखते हुए दून में भी अलर्ट जारी किया गया है। एसएसपी ने शहर और देहात में शुक्रवार को होने वाली जुमे की नमाज और बजरंग दल की आभार रैली के दौरान कड़ी सुरक्षा रखने के निर्देश दिए हैं। नागरिकता संशोधन ऐक्ट को लेकर विभिन्न शहरों में बवाल को देखते हुए शासन ने जिला पुलिस को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। शुक्रवार को जुमे की नमाज होनी है, जबकि बजरंग दल की ओर से परेड ग्राउंड से सीएए के समर्थन और आभार रैली के कार्यक्रम भी है। ऐसे में दून पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इस पर एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने पुलिस कार्यालय में अधीनस्थों और खुफिया विभाग की बैठक लेकर सतर्कता और चौकसी बरतने के निर्देश दिए हैं। नमाज के दौरान अतिरिक्त पुलिसकर्मी सुरक्षा में तैनात रहेंगे। एसएसपी ने कहा कि संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बढ़ाई गई है। उन्होंने थाना-कोतवाली प्रभारियों को निर्देशित किया कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में हर गतिविधियों पर नजर रखें। उन्होंने माहौल खराब करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि सीएए को लेकर दून में अलर्ट जारी किया गया है। हर गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है।

सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डाली
देहरादून। गुरुवार को फेसबुक पर एक संगठन ने भड़काऊ पोस्ट अपलोड की। इसे लेकर खुफिया विभाग और स्थानीय पुलिस अलर्ट हो गई। खुफिया विभाग ने एसएसपी को इस बारे में जानकारी दी, जिस पर एसएसपी ने सोशल मीडिया पर नजर रखने के साथ ही हर सूचनाओं को समय से देने के निर्देश दिए।
 
 
 
 
 
 
 

Recent News