img

Breaking News

  • 1700 किमी प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार से उड़ान भरने वाला मिग-27 बन गया इतिहास
  • गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, नागरिकता कानून पर कांग्रेस एंड कंपनी फैला रही है अफवाह
  • CAA के खिलाफ दिल्ली के जामा मस्जिद पर फिर प्रदर्शन, अलका लांबा भी शामिल, पुलिस ड्रोन से रख रही नजर
  • LoC पर भारतीय सेना की बड़ी कार्रवाई, पाक की कई चौकियां तबाह, चार पाकिस्तानी सैनिक ढेर
  • Amit Shah in Shimla LIVE: शिमला पहुंचे अमित शाह, कुछ देर में जनसमूह को करेंगे संबोधित
  • Amit Shah in Shimla LIVE: शिमला पहुंचे अमित शाह, कुछ देर में जनसमूह को करेंगे संबोधित

 

पौड़ी। 

पुरानी पेंशन बहाली सहित पांच सूत्रीय मांगों को लेकर प्राथमिक शिक्षकों ने पौड़ी मुख्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया। जिलेभर के शिक्षकों ने इस प्रदर्शन में हिस्सा लिया। प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि जब तक मांगों को लेकर कदम नहीं उठाए जाते हैं तब तक आंदोलन को जारी रखा जाएगा। इस मौके पर डीईओ के माध्यम से पीएम और सीएम को भी ज्ञापन भेजे गए। ब्लाक स्तर के प्रदर्शन के बाद सोमवार को अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनरतले प्राइमरी शिक्षकों ने डीईओ बेसिक दफ्तर के बाहर धरना देकर प्रदर्शन किया। संघ के इस आंदोलन को अन्य संगठनों ने भी अपना समर्थन दिया। संघ पुरानी पेंशन बहाली सहित छठे केंद्रीय वेतन आयोग की विसंगतियों को दूर करते हुए 7वें केंद्रीय वेतन आयोग की अनुसंशाओं में आवश्यक संशोधन करते हुए 1 जनवरी 2016 से सारे देश के प्राइमरी शिक्षकों के लिए समान रूप से लागू करने, राष्ट्रीय शिक्षा नीति से शिक्षक विरोधी प्रावधानों को हटाने व प्राइमरी शिक्षा के सुदृढ़ीकरण को सुनिश्चित करने की मांग को लेकर शिक्षक आंदोलनरत हैं। सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित डीईओ बेसिक दफ्तर पर जिलेभर से पहुंचे शिक्षकों ने धरना देकर प्रदर्शन किया और मांगों को लेकर अविलंब कदम उठाने की मांग की। संघ के जिलाध्यक्ष मनोज जुगरान ने कहा कि संघ पिछले लंबे समय से मांगों को लेकर आंदोलनरत है लेकिन इसके बावजूद मांगों पर कदम नहीं उठ पा रहे हैं। यदि मांगों पर कदम नहीं उठते तो अब जिला स्तर के बाद प्रदेश स्तर जनवरी में प्रस्तावित आंदोलन राजधानी देहरादून में किया जाएगा। इस मौके पर जिला मंत्री दीपक नेगी, कोषाध्यक्ष पूरण नेगी, एजूकेशनल मिनिस्ट्रीय फेडरेशन के मंडलीय सचिव सीता राम पोखरियाल, संजय नेगी, जनपदीय सचिव, प्रांतीय सलाहकार सोहन सिंह, कमलेश कंडारी, नवीन डोभाल, रीना रावत, रेखा नेगी, दीपक सजवाण, पंकज जोशी,अजय नौडियाल, देवेंद्र नेगी, धनवीर सिंह, नंदन सिंह, प्रवीण अण्थवाल, कुलदीप धुलिया, रोशनी कुंवर, सुबोध ध्यानी, अनिल भट्ट, अनूप काला, जगदंबा पांथरी, विक्रम सिंह रावत, मनीष राणा, देव सिंह बिष्ट, विपुल भंडारी आदि शामिल रहे।

 

 

 

 

 

 

Recent News