Breaking News
National Trend | 09-11-2017
शिमला ।
हिमाचल प्रदेश कड़ी सुरक्षा के बीच विधानसभा की 68 सीटों के लिए आज सुबह आठ बजे से मतदान जारी है। सुबह दस बजे तक प्रदेश में कुल 13.72 फीसद मतदान हुआ है। मतदान के लिए ठंड और कोहरे के बीच सुबह से ही कतारें लगी हैं। हमीरपुर में भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार प्रेम कुमार धूमल, उनके बेटे व हमीरपुर के भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने वोट डाला।
वहीं, वीरभद्र सिंह और उनके पुत्र विक्रमादित्य ने शिमला में एक मतदान केंद्र पर मतदान किया। वीरभद्र सिंह कहते हैं कि कांग्रेस पार्टी पूर्ण बहुमत से विजयी होगी। समीरपुर में बर्फी देवी ने अपना वोट डाला। शिमला के रामपुर में लोगों ने अपना वोट डाला।
मंडी में पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम ने मतदान किया। मंडी जिले में अब तक 15.50 फीसद मतदान हुआ।धर्मशाला में भाजपा प्रत्याशी किशन कपूर ने मतदान किया। हमीरपुर में भाजपा प्रत्याशी नरेन्द्र ठाकुर परिवार सहित मतदान किया। नाचन हलके से भाजपा प्रत्याशी विनोद कुमार ने भी मतदान किया। कसुंपटी विधानसभा क्षेत्र के तहत मशोबरा के मतदान केंद्र पर 788 में से अभी तक 62 लोगों ने मतदान किया है। 83 वर्षीय परस राम के मुताबिक, हिमाचल में इस बार कांटे की टक्कर है।
हिमाचल में 50 लाख से अधिक मतदाता 337 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। पहले यह संख्या 338 थी, लेकिन बड़सर से एक प्रत्याशी की मौत हो चुकी है। प्रदेश में पहली बार सभी सीटों पर वोटर वेरीफाइड पेपर ऑडिट ट्रोल (वीवीपैट) मशीनों का उपयोग होगा।
जानिए, अब तक कहां, कितना हुआ मतदान
-पूरे प्रदेश में दस बजे तक 13.72 फीसद मतदान
-मंडी में 15.50 फीसद
-कुल्लू में तक 12 फीसद
मतदान के लिए पुख्ता प्रबंध
सुचारू मतदान के लिए प्रदेश भर में 7525 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मतों की गिनती गुजरात विधानसभा चुनाव के साथ ही 18 दिसंबर को होगी। शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुलिस ने पुख्ता प्रबंध किए हैं। निर्वाचन विभाग भी ऑनलाइन मतदान केंद्रों का पल-पल का हाल जानेगा। प्रदेश में मतदान करवाने के लिए कई चुनाव पार्टियां कई किलोमीटर पैदल चलकर मतदान केंद्र तक पहुंची हैं।
21 मतदान केंद्र ऐसे हैं, जहां दो किलोमीटर, 20 मतदान केंद्रों तक पहुंचने के लिए दो से पांच किलोमीटर व 24 मतदान केंद्रों तक पांच किलोमीटर से अधिक पैदल चलकर चुनाव पार्टियां पहुंची हैं। मतदान के दौरान किसी प्रकार की अनहोनी होने पर हेलीकॉप्टर व डॉक्टरों को टीम तैनात की गई हैं।
इस चुनाव में भाजपा की तरफ से प्रेम कुमार धूमल मुख्यमंत्री उम्मीदवार के रूप में मैदान में हैं, वहीं कांग्रेस ने वीरभद्र सिंह को ही अपना उम्मीदवार बनाया है।
जानिए, कहां-कहां खराब हुई ईवीएम, परेशान हुए वोटर
-मंडी जिले के बल्ह हलके के पोलिंग बूथ 72 लोहारा में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) खराब
-कसुम्पटी निर्वाचन क्षेत्र के तहत 52 नंबर पोलिंग बूथ संगती में ईवीएम में खराबी
-चंबा विधानसभा क्षेत्र के भोनाटा मतदान केंद्र में ईवीएम खराब
-किन्नौर में मतदान केंद्र संख्या 55 पर ईवीएम में तकनीकी गड़बड़ी
-सोलन के कई पोलिंग बूथ में ईवीएम खराब होने पर देरी से शुरू हुआ मतदान।
-दून के कुठाड़ ओर जाडला में ईवीएम खराब। कसौली के पनुह मतदान केंद्र पर भी ईवीएम खराब।
-सोलन के आनजी 107 नंबर बूथ पर भी ईवीएम खराब, वोटर परेशान।
-जयसिहपुर विधानसभा के पोलिंग बूथ मझैरनू 7 में ईवीएम में तकनीकी खराबी आ जाने से 8:30 बजे शुरू हुआ मतदान।
-अर्की के चम्यावाल में ईवीएम खराब होने से नौ बजे तक मतदान शुरू नहीं हो सका।
-हमीरपुर के भोरंज उपमंडल के लुद्दर महादेव में ईवीएम में खराबी के चलते मतदान देर से शुरू हुआ।
-मंडी जिला में पहले दो घंटे में नौ प्रतिशत मतदान हुआ।
-जिला कांगड़ा के पालमपुर में दस बजे तक 15 प्रतिशत व कांगड़ा में 10 प्रतिशत मतदान हुआ।
ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार
लाहौल स्पीति विधानसभा क्षेत्र के लाहल घाटी के सलपट गांव के बूथ टू में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया है। ग्रामीण सड़क न बनने से खफा हैं, प्रत्याशी उनकों मनाने में जुटे हैं।
पीएम मोदी ने की ज्यादा मतदान करने की अपील
मतदान शुरू होने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लोगों से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की है।
आज देवभूमि हिमाचल प्रदेश में मतदान का दिन है। मेरी विनती है कि सभी मतदाता लोकतंत्र के महापर्व में भाग लें और भारी संख्या में मतदान करें। Urging people of Himachal Pradesh to vote in recrod numbers.
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के मुताबिक, हिमाचल में अगली सरकार भी कांग्रेस की होगी।
Confident of getting majority in the election, the next Government too will be of Congress: Virbhadra Singh #HimachalPradesh
धूमल बोले, 60 से अधिक सीटें मिलेंगी
इस बीच, भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार प्रेम कुमार धूमल ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश में हमारा लक्ष्य 50 से अधिक सीटें प्राप्त करना था, लेकिन अब हम समाज के सभी वर्गों से इतना समर्थन प्राप्त कर रहे हैं, हम उम्मीद करते हैं कि यह 60 से अधिक हो जाए।
लोगों ने कांग्रेस से छुटकारा पाने के लिए मन बनायाः अनुराग ठाकुर
हमीरपुर के भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर के मुताबिक, लोगों ने कांग्रेस से छुटकारा पाने के लिए अपना मन बनाया है, जिन्होंने हिमाचल प्रदेश को लूट लिया है। राज्य को एक वरिष्ठ नेता की जरूरत है जैसे धूमल जी।
We aimed to get 50 plus seats but now that we are receiving so much support from all sections of the society, we expect it to cross 60: Prem Kumar Dhumal, BJP's CM candidate #HimachalPradesh
हिमाचल चुनाव एक नजर
कुल सीटें 68
प्रत्याशी 337
पुरुष प्रत्याशी 318
महिला प्रत्याशी 19
कुल मतदाता 50,25,941
पुरुष मतदाता 25,68,761
महिला मतदाता 24,57,166
ट्रांसजेंडर मतदाता
14 सबसे ऊंचा मतदान केंद्र (हिक्किम)
14567 फीट सबसे कम ऊंचाई पर मतदान केंद्र (घालूवाल) 328 फीट।
#HimachalPradeshElections Virbhadra Singh and his son Vikramaditya cast their votes at a polling booth in Shimla. Virbhadra Singh says the Congress party will be victorious with full majority
Hamirpur: BJP's chief ministerial candidate Prem Kumar Dhumal and BJP MP from Hamirpur Anurag Thakur cast their votes. #HimachalPradeshElections