Breaking News
नई दिल्ली।
उत्तर प्रदेश सरकार अगले महीने से युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में तेजी से कार्य कर रही है. अब तक 30 लाख से भी ज्यादा लोगों को रोजगार से जोड़ा जा चुका है।
होटल ताज में चल रहे हिंदुस्तान शिखर समागम में योगी ने कहा कि उनकी सरकार युवाओं को रोजगार देने में जोर-शोर से काम कर रही है. वो अब तक 30 लाख लोगों को नौकरियां दे चुके हैं. आने वाले समय में वो 4 लाख और नौकरियां देंगे. अगले महीने पुलिस की 45,000 वैकेंसी आएंगी. सरकार राज्य में पीएसी में भर्ती कर उसकी भी संख्या बढ़ाएगी।
अगले तीन साल में पुलिस में 1.5 लाख लोग भर्ती किए जाएंगे. इसके साथ ही सरकार यूरिज़्म को बढ़ावा देगी. इसके लिए जेवर एयरपोर्ट बनेगा. पूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेस पर भी काम शुरू हो जाएगा।