img

Breaking News

    नई दिल्ली। 

    देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड ने दस्तक दे दी है. घने कोहरे के कारण लोगों को काफी दिक्कतें हो रहीं हैं. दिल्ली में शुक्रवार की सुबह कोहरे की धुंध में लिपटी दिखी. धुंध के कारण रेल यातायात भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है. कोहरे के चलते 40 ट्रेन देरी से तल रही हैं, 13 ट्रेनों का समय बदला गया है और 6 ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है.

    View image on TwitterView image on TwitterView image on Twitter

    ANI @ANI

    #Visuals from New Delhi Railway Station: 40 trains delayed, 13 rescheduled and six cancelled #Pollution

    8:06 AM - Nov 17, 2017

    मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया है की इस हफ्ते बारिश होने की संभावना नहीं है. दिल्ली व आसपास के इलाकों में धुंध व कोहरे के चलते बुधवार को लगभग 78 रेलगाड़ियां प्रभावित हुईं थी. दिल्ली में धुंध का बुरा असर सिर्फ रेल यातायात पर ही नहीं पड़ रहा है. बल्कि यहां करीब एक हफ्ते से पड़ रही धुंध के कारण शहर की हवा भी बेहद जहरीली हो गई है.

    Recent News