Breaking News
Regional Headlines | 19-11-2017
नई दिल्ली।
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शनिवार को दावा किया कि नोटबंदी के ठीक बाद जीएसटी को जल्दबाजी में लागू करने से अर्थव्यवस्था धीमी पड़ गई. उन्होंने कहा कि उन्हें फिलहाल अर्थव्यवस्था इस स्थिति से बाहर आते हुए नहीं दिखाई दे रही है.
करेल में कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ की ओर से आयोजित एक सभा में मनमोहन सिंह ने मोदी सरकार पर निशाना साधा. 1 हजार और 500 रुपए के नोट चलन से बाहर किए जाने के फैसले को ‘बड़ी, ऐतिहासिक भूल’ करार दिया.
उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने जल्दबाजी में जीएसटी लागू कर लोगों पर नया बोझ डाल दिया. इसके साथ ही सिंह ने देश के वाम दलों का आह्वान किया कि वे केंद्र की बीजेपी सरकार की ‘गलत’ नीतियों के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर लड़ने में कांग्रेस नेतृत्व के साथ सहयोग करें.