Breaking News
Regional Headlines | 18-11-2017
नई दिल्ली।
भारतीय एयर चीफ मार्शल बी एस धनोआ ने फ्रांस की कंपनी डसॉल्ट राफेल के साथ हुई डील को सही कहा है. इसके डील के लिए ज्यादा कीमत नहीं दी गई है, हमने अनुबंध से भी कम दाम पर 36 फ्रेंच लड़ाकू विमान राफेल के लिए मोलभाव किया.
सरकार ने सौदे में बहुत अच्छा मोलभाव किया है. उन्होंने यहां पास के आदमपुर एयरफोर्स स्टेशन पर संवाददाताओं से कहा कि ये सरकार से सरकार के बीच अनुबंध है.
धनोआ ने कहा कि वायुसेना को अच्छे मोलभाव वाले दाम पर 36 लड़ाकू विमान मिल रहे हैं.
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने राफेल डील को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. राहुल ने आरोप लगाया है कि एक व्यवसायी को लाभ पहुंचाने के लिए पीएम मोदी ने पूरे सौदे में बदलाव किए है.