Breaking News
नई दिल्ली।
श्रीलंकाई नौसेना ने शुक्रवार को तमिलनाडु के 10 मछुआरों को उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वे नेदुनतीवू के नजदीक उनके जल क्षेत्र में कथित तौर पर मछली पकड़ रहे थे. मछली विभाग के सहायक निदेशक गंगाधरण ने बताया कि मछुआरे नागापट्टिनम में थिडीर कुप्पम गांव के रहने वाले हैं. उन्हें नेदुनतीवू के नजदीक मछली पकड़ने के आरोप में हिरासत में लिया गया है.
उन्होंने बताया कि मछुआरों को उनकी नौका के साथ कांगेसंतुरई से हिरासत में लिया गया. उन्हें एक नौसेना शिविर में ले जाया गया और उन्हें एक अदालत में पेश किया जाएगा.
इससे पहले श्रीलंकाई नौसेना ने 14 नवंबर को कच्चातीवु के निकट 25 नौकाओं के मछलियां पकड़ने के जाल कथित रूप से नष्ट कर दिए थे जिसके बाद तमिलनाडु के 1600 मछुआरों को जालों के बिना वापस लौटना पड़ा था