#WelcomeHomeAbhinandan You rule the skies and you rule our hearts. Your courage and dignity will inspire generations to come
नई दिल्ली।
पूरा देश जांबाज विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान (Abhinandan Varthaman) की वापसी का जश्न मना रहा है। अभिनंदन शुक्रवार को इस्लामाबाद से लाहौर होते हुए अटारी वाघा बार्डर पर पहुंचे हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भी उन्हें बधाई दी।
बीसीसीआइ ने अपने टि्वटर हैंडिल पर लिखा,' #WelcomeHomeAbhinandan तुमने आसमान पर राज किया और हमारे दिलों पर भी। आपकी हिम्मत और गरिमा आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेंगी।' यही नहीं क्रिकेट बोर्ड ने इस दौरान टीम इंडिया की जर्सी की एक तस्वीर पोस्ट की। इस जर्सी की बैक पर लिखा है- विंग कमांडर अभिनंदन और इसे नंबर- 1 दिया गया है।
बीसीसीआइ के साथ-साथ दिग्गज खेल शख्सितों और पूर्व क्रिकेटरों ने भी टि्वटर पर अभिनंदन वर्तमान का स्वागत किया। दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने लिखा, एक हीरो चार शब्दों से अधिक होता है। अपने साहस, निस्वार्थ भावना और प्रतिबद्धताओं के चलते। हमारा हीरो हमें खुद पर विश्वास रखना सिखाता है। #WelcomeHomeAbhinandan
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर अभिनंदन की तस्वीर शेयर की। उन्होंने लिखा, रियल हीरो, मैं आपके सामने सिर झुकाता हूं, जय हिंद।
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और कोच अनिल कुंबले ने ट्वीट किया, 'हम आपकी बहादुरी को सलाम करते हैं।'
टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने ट्वीट किया, 'आपका स्वागत है विंग कमांडर अभिनंदन... सच्चे मायनों में आप ही हमारे हीरो हैं। पूरा देश आपकी बहादुरी को सलाम करता है। आपने जिस तरह का आत्मसम्मान दिखाया, उसे हम सैल्यूट करते हैं। जय हिंद।'
इनके अलावा भारतीय टीम के अन्य खिलाड़ियों गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग, वीवीएस लक्ष्मण, रोहित शर्मा ने भी अभिनंदन को ट्विटर पर बधाई दिया।