Breaking News
लखनऊ।
स्कूट एयरलाइंस ने लखनऊ से विमान सेवा शुरू कर दी है. अब सिंगापुर, हांगकांग, मेलबर्न, सिडनी की डायरेक्ट फ्लाइट लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से मिलेगी.
जानकारी के अनुसार यात्री महज 5599 रुपए में लखनऊ से सिंगापुर जा सकेंगे. वहीं इंडोनेशिया के बाली जाने के लिए 8499 रुपए खर्च करने होंगे. स्कूट ने हाल ही में टाइगर एयर के साथ मर्जर किया है. सिंगापुर बेस्ड स्कूट एयरलाइंस सस्ती विमान सेवाएं मोहैया कराती है.
स्कूट ने पिछले साल ही भारत में आॅपरेशन शुरू किया है. उसने टाइगर एयर के तहत आने वाले सभी शहरों को जोड़ने की योजना है. इसमें बेंगलुरू, हैदराबाद, कोच्चि, तिरुचिरापल्ली और लखनऊ शामिल है.
स्कूट एयरलाइंस: अब सिर्फ 5599 रुपए में लखनऊ से सिंगापुर जाइए