img

Breaking News

     

    उन्नाव। 

    लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा है। गुरुवार भोर पहर एक्सप्रेस वे पर ट्रक पलटने से फैला कोयला हटा रही यूपीडा की जेसीबी से प्राइवेट वॉल्वो बस टकरा गई। हादसे में बस सवार 13 यात्री जख्मी हो गए, जिसमें चार की हालत गंभीर बताई गई है। पुलिस ने घायलों को एंबुलेंसों से लखनऊ ट्रॉमा सेंटर तथा सुरक्षित यात्रियों को दूसरी बस से लखनऊ रेलवे स्टेशन भिजवाया। बस में सवार यात्री दिल्ली से बिहार जा रहे थे। 

    हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के ताला सराय गांव के पास ताला सरायं गांव के पास लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर बुधवार की रात करीब तीन बजे चालक को झपकी आने से ट्रक पलट गया। उसमें लदा कोयला एक्सप्रेस वे की लेन पर बिखर गया। रात में पहुंची यूपीडा की क्रेन से ट्रक को किनारे कराया गया, इसके बाद जेसीबी से एक्सप्रेस वे पर फैला कोयला समेटा जा रहा था।

    गुरुवार भोर पहर करीब चार बजे दिल्ली से बिहार जा रही एक प्राइवेट वॉल्वो  बस एक्सप्रेस वे पर कोयला समेट रही जेसीबी से टकराकर पलट गई। हादसे में बिहार जा रहे तेरह यात्री घायल हो गए। जानकारी पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घायलों को एंबुलेंसों से लखनऊ ट्रॉमा सेंटर भिजवाया। इसके बाद यात्रियों को दूसरी बस से लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन भिजवाया। 

    हादसे में ये हुए घायल 
    बिहार के गोपालगंज जिले के थाना माझा निवासी प्रदुमन ठाकुर, मधेपुरा जिला के थाना उमरखंड निवासी धीरेंद्र कुमार, मझपरपुर जिला के थाना गायघाट निवासी तपेश्वर और राजकुमारी, मुजफ्फरपुर जिले के थाना पियर निवासी मोहम्मद मुस्लिम, रामशंकर, दोरिका साह और मुजफ्फरपुर जिले के थाना औराई निवासी इंदू और जगदेव।
    इनकी हालत गंभीर बनी है
    अस्पताल में भर्ती 19 वर्षीय संगीता पुत्री जगदेव साह निवासी बिदौल थाना औराई मुजफ्फरपुर, 38 वर्षीय सामुन खातून पत्नी मो मुस्लिम निवासी मुजफ्फरपुर बिहार, 35 वर्षीय धर्मचंद्र पुत्र महिरा सीता गढ़ी महुवारा माधवपुर मुजफ्फरपुर बिहार, 31 वर्षीय राजेन्द्र पुत्र सनफ़सई मुजफ्फरपुर बिहार गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इन सभी को ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है।