Mourners dead in stampede at Iran's senior commander Qassem Suleimani's funeral, reports AFP News Agency
Breaking News
नई दिल्ली।
अमेरिकी ड्रोन हमले में मारे गए ईरान के शीर्ष कमांडर के जनाजे के जुलूस में भगदड़ मचने से 35 लोगों की मौत हो गई और 48 अन्य घायल हो गए। ईरान की सरकारी टीवी ने यह खबर दी है।
सरकारी टीवी की ऑनलाइन खबर के अनुसार, मंगलवार को सुलेमानी के गृह नगर करमान में उनके दफन के लिए जमा हुए लोगों में मंगलवार को भगदड़ मच गयी।
खबर में ईरान की आपात चिकित्सा सेवा के प्रमुख पीरहुसैन कुलीवंद के हवाले से कहा गया है कि कुछ लोग घायल हुए हैं और कुछ की मौत हुई है। हालांकि उन्होंने हताहतों की संख्या स्पष्ट नहीं की। सोमवार को राजधानी तेहरान में हुए जनाजे के जुलूस में 10 लाख से ज्यादा लोग जमा हुए थे।
बता दें कि इराक की राजधानी बगदाद के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर शुक्रवार को अमेरिकी हमले में ईरान के शीर्ष कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत हो गई थी। इसके बाद ईरान ने इस्माईल कानी को कुद्स बल का नया कमांडर नियुक्त किया था।