Breaking News
Big Breaking | 24-01-2020
बरेली।
श्री राममूर्ति मेडिकल कालेज के गर्ल्स हॉस्टल के एक कमरे में आग लगने से शुक्रवार को एक छात्रा की मौत हो गई। यहां के भोजीपुरा थाना क्षेत्र में हॉस्टल में तड़के करीब तीन-चार बजे अचानक लगी आग की जानकारी तब हुई जब कमरे से धुआं निकलने लगा।
आनन फानन फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन हादसे में बिहार जिला पटना निवासी सुकृति पुत्री संजय कुमार की मौत हो गई है। पुलिस के अनुसार आग शार्ट शर्किट से लगी है।
सुकृति इंटर्न छात्रा थी। वह यहां से एमबीबीएस करने के बाद हॉस्टल में रहकर ही मेडिकल कॉलेज में इंटर्न थी। घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। कॉलेज प्रशासन ने पटना में छात्रा के परिजनों को सूचना दे दी है। घटना के बाद मौके पर पुलिस और प्रशासन के अफसर पहुंच गए हैं और कार्रवाई की जा रही है।