Breaking News
नई दिल्ली।
फरीदाबाद में शुक्रवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे में हरियाणा पुलिस के हेड कांस्टेबल की मौके पर ही मौत हो गई। सड़क हादसे में जान गंवाने वाला पुलिसकर्मी एसटीएफ गुरुग्राम में तैनात था।
जानकारी के अनुसार, एनआईटी एनएच-2 इलाके में शुक्रवार सुबह तेज रफ्तार डंपर ने हेड कांस्टेबल सुरेश चंद (34 वर्षीय) की बाइक को टक्कर मार दी। इतना ही नहीं, हादसे के बाद डंपर सुरेश को काफी दूर तक घसीटता हुआ ले गया और उसके नीचे बुरी तरह कुचलने से घायल हुए पुलिसकर्मी की मौके पर ही मौत हो गई।
बाइक सवार सुरेश चंद हरियाणा पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद पर था। जो इस समय एसआईटी गुरुग्राम में तैनात था। जो गुरुवार सुबह ऑफिस के किसी काम से फरीदाबाद आया हुआ था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हादसे का वीडियो घटनास्थल के पास लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गया है। इसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह यह दर्दनाक हादसा हुआ और एक पुलिसकर्मी को अपनी जान गंवानी पड़ी।