img

Breaking News

    नई दिल्ली। 

    अक्षय कुमार इन दिनों एक के बाद एक फिल्में कर रहे हैं तो जाहिर है बहुत ज्यादा बिजी भी होंगे लेकिन बावजूद इसके वो अपने परिवार के लिए वक्त निकाल ही लेते हैं. वो जानते हैं कि बिना परिवार के जिंदगी है ही नहीं तभी तो पूरे परिवार समेत वो फिल्म देखने गए.

    akshay-kumar-and-twinkle-khanna-family-10 newअक्षय के साथ ट्विंकल की हर वक्त तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आती ही रहती हैं. जितना ज्यादा से ज्यादा वक्त होता है वो अपनी पत्नि ट्विंकल के साथ बिताना पसंद करते हैं. तभी वो बार-बार कैमरे की नजर में आ ही जाते हैं. इस बार भी वो ट्विंकल के साथ नजर आए लेकिन दोनों बच्चे भी उनके साथ थे. अक्षय अपने परिवार के साथ मूवी डेट पर गए थे. अक्षय ने अपनी बेटी नितारा को गोद में उठाया हुआ है और आरव अपनी मां के साथ हैं. नितारा अपने पापा के साथ बहुत ही क्यूट नजर आ रही है. ट्विंकल नीले रंग की बहुत ही खूबसूरत ड्रेस में दिखीं तो अक्षय ने सफेद टी-शर्ट और जींस पहनी हुई थी.

    akshay-kumar-and-twinkle-khanna-family-new 1फिल्मों में जितना डेडीकेशन अक्षय का दिखता है उतना ही डेडीकेटेड वो अपने परिवार के लिए भी है. इन तस्वीरों को देखकर कम से कम ये तो कहा ही जा सकता है. अक्षय की आने वाली फिल्मों में ट्विंकल की ही “पैडमैन” है और दूसरे प्रोडक्शन की “गोल्ड” है जो 2018 में रिलीज होगी.

    akshay-kumar-and-twinkle-khanna-family-new