img

Breaking News

    मनोरंजन। 

    कुछ ही समय पहले फिल्म के मेकर्स द्वारा रिलीज किए गए इसके पोस्टर्स को देखकर कहा जा रहा था कि ये फिल्म एक्शन सीन्स से लैस होगी. फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद अब ये बात भी साफ हो गई है.

    salman khan with katrina kaif

    बता दें कि इस फिल्म के लिए सलमान और कैटरीना टीम लंबे समय से अबू धाबी में शूट कर रहे थे. इसके बाद उन्होंने ग्रीस के कड़ाके की ठण्ड में इसके कुछ पार्ट्स शूट किए.

    जानकारी के मुताबिक, इस फिल्म का एक एक्शन सीन शूट करने के लिए सलमान ने एमजी 42 गन का इस्तमाल किया और करीब दिन में ही 5000 कारतूस दाग दिए.

    salman katrina

    सलमान की पिछली फिल्म ‘टयूबलाइट’ तो बॉक्स ऑफिस पर फिसड्डी साबित हुई. ऐसे में क्या ‘टाइगर जिंदा है’ सलमान की बिगड़ी किस्मत को संवार पाएगी? ये देखना अभी बाकी है.

    अली अब्बास द्वारा डायरेक्ट की गई ये फिल्म 22 दिसंबर को सभी सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.