img

Breaking News

    जब बात जुगाड़ की आती है, तो हम भारतीय से आगे कोई और हो ही नही सकता। अब बात चाहे बारिश में कपड़े सुखानी की हो या भैंस को हाथी बनाने की। अब आप सोच रहे ये तो कुछ ज्यादा ही फेंक रहा है, भला कोई भैंसे को हाथी कैसे बना सकता है। पर शायद आप भारतीयों की ताकत से नजर अंदाज हैं लेकिन मैं फेंक नहीं रहा है। अगर हम भारतीय चाहें तो कुछ भी नामुमकिन नहीं हैं। तो आइए देखते हैं भारत के एक से बढ़ कर एक जुगाड़, जो आपको पेट पकड़ने पर मजबूर कर देंगे।