img

Breaking News

    कोरिया, एजेंसी । 

    दक्षिण कोरिया के मिरयांग शहर के एक अस्पताल में आग लगने से शुक्रवार को कम से कम 41 लोगों की जलकर मौत हो गई. 70 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं. देश की सरकारी न्यूज एजेंसी योन्हाप ने यह जानकारी दी.

    एक महीने के भीतर दक्षिण कोरिया में यह आग लगने की दूसरी घटना है. नेशनल फायर एजेंसी के मुताबिक, इस छह मंजिला इमारत में एक नर्सिंग होम और एक अस्पताल हैं. आग पहली मंजिल से शुरू हुई. एजेंसी के मुताबिक, 13 लोगों की हालत बहुत गंभीर है.

    उन्होंने बताया कि हादसे में 61 अन्य लोग भी जख्मी हुए हैं. घायलों की गंभीर हालत देखते हुए मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है. राष्ट्रपति कार्यालय ने बताया कि दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन ने हालात का जायजा लेने के लिए अपने सलाहकारों के साथ इमरजेंसी बैठक की.

    पुलिस ने बताया कि घटना के वक्त अस्पताल में करीब 200 लोग मौजूद थे.

     

     

    Recent News