img

Breaking News

    नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए भाजपा अध्यक्ष ने शुक्रवार को उनकी राजनीति के तौर-तरीकों को अलोकतांत्रिक करार दिया और कहा कि यह बात प्रधानमंत्री के भाषण में कांग्रेस पार्टी के बाधा डालने से स्पष्ट होती है। साथ ही उन्होंने राफेल लड़ाकू विमान सौदे से जुड़ी बातों को राष्ट्रीय हित से जुड़ा बताते हुए इस पर राजनीति करने के लिए भी कांग्रेस अध्यक्ष की आलोचना की। अमित शाह ने यह बात भाजपा संसदीय दल की बैठक के दौरान कही।
     
    बैठक के बाद संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने बताया कि बैठक में अमित शाह ने कहा कि राहुलजी की राजनीति का तरीका अलोकतांत्रिक है इसलिए प्रधानमंत्री के भाषण के दौरान इस प्रकार से व्यवधान डाला गया।
     
    उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी ने जब लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देना शुरू किया, तब कांग्रेस और वामदलों के सदस्य
    आसन के समीप आकर नारेबाजी करने लगे और पूरे भाषण के दौरान शोर-शराबा करते रहे।
     
    भाजपा संसदीय दल की बैठक ऐसे समय में हुई है, जब 2 दिन पहले ही संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया। शुक्रवार को की बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अलावा पार्टी अध्यक्ष अमित
    शाह, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अरुण जेटली, पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी समेत अनेक नेता शामिल हुए।