देहरादून | 10-02-2018
देहरादून में हाथी के साथ सेल्फ़ी बनाने की कोशिश एक युवक की जान पर भारी पड़ी. अपने बच्चों के साथ मौजूद हथिनी ने युवक को पटककर मार डाल. उसका साथी मौके से जान बचाकर भागने में कामयाब रहा.
यह घटना गुरुवार दोपहर करीब एक बजे की है. पुलिस के अनुसार 27 साल का विवेक कुमार और पंकज भंडारी मोटरसाइकिल से कालूवाला के जंगल में आए. दोनों युवक जंगल में काफ़ी अंदर तक चले गए.
वहां एक हथिनी अपने बच्चों के साथ मौजूद थी. दोनों युवक मस्ती के इरादे से जंगल में उनका वीडियों बनाने लगे. आने वाले ख़तरे से अनजान विवेक कुमार पर हथिनी ने अचानक हमला कर दिया. हथिनी ने उसे सूंड से उठाकर पटक दिया.