img

Breaking News

     

    नई दिल्ली। 

    राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने हाल ही में एक बयान में कहा था कि आज कल तलाक के मामले अधिक पढ़े लिखे परिवारों में ज्यादा देखने को मिल रहे हैं क्योंकि शिक्षा के साथ अहम आ जाता है जिसस परिवार टूटने लगते हैं। भागवत के इस बयान को लेकर बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर ने तंज किया है। उन्होंने इससे जुड़ी हिन्दुस्तान टाइम्स की खबर को रिट्वीट कर लिखा 'कौन समझदार इंसान इस तरह की बात करता है। मूर्खता भरा बयान'।  गौरतलब है कि सोनम पहले भी राष्ट्रीय व राजनीतिक मुद्दों पर बोलती रही हैं। 

    बता दें कि भागवत ने इस बयान के अलावा ये भी कहा था कि हिन्दू समाज का कोई विकल्प नहीं है। दरअसल वे आरएसएस के कार्यकर्ताओं और उनके परिवारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि महिलाओं को घरों को अंदर तक सीमित रखने को कारण समाज का बुरा हाल है।

    Sonam K Ahuja
     
    @sonamakapoor

    Which sane man speaks like this? Regressive foolish statements 

    Hindustan Times
     
    @htTweets
     

    "The cases of divorce are more in educated and affluent families, because with education and affluence comes arrogance, as a result of which families fall apart,"RSS chief Mohan Bhagwat said https://www.hindustantimes.com/india-news/divorce-cases-more-in-educated-affluent-families-says-rss-chief-mohan-bhagwat/story-PZtEV1jkyNWOvvKMRi6hmM.html 

     

    भागवत ने कहा था कि बीते 2000 सालों से जो हो रहा है उसके चलते समाज का ये हाल है। 2000 साल पहले ये हाल नहीं था। वो हमारे समाज का सुनहरा समय था। मैं एक हिंदू हूं और सभी धर्मों का सम्मान करता हूं

     

     

    इनपुट - हिन्दुस्तान न्यूज़