Breaking News
नई दिल्ली।
गुजरात चुनाव के दिन जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं राजनीतिक बयानबाजियां तेज होती जा रही हैं. गुजरात में चुनाव प्रचार करने पहुंचे योगी उत्तर प्रदेश के मुख्यंत्री योगी आदित्यनाथ ने अब कहा है कि आज गुजरात में जो भी कुछ विकास दिखाई दे रहा है उसके पीछे बीजेपी ही है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के सीएम रहते हुए शुरू की गई योजनाओं का ही नतीजा है जो आज गुजरात में विकास के दिखाई दे रहा है।
Whatever Gujarat has today is all due to BJP. Result of development brought in by Modi Ji, when he was CM, can be seen today. Bhuj was destroyed in earthquake & is flourishing. Narmada's water is now available everywhere in state. Congress & Rahul must see this: UP CM in Gujarat
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भुज का इलाका भूकंप में बर्बाद हो गया था लेकिन अब देखिए वो इलाका पनप रहा है. नर्दमा का पानी अब राज्य में हर जगह मिल रहा है. कांग्रेस और राहुल गांधी को उन पर आरोप लगाने की बजाए नरेद्र मोदी द्वारा किए गए कामों को देखना चाहिए.
गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ गुजरात में चुनाव प्रचार के लिए दूसरी बार पहुंचे हैं. इसके पहले भी वो एक बार गुजरात में चुनाव प्रचार के लिए जा चुके हैं.