Breaking News
अफगानिस्तान, एजेंसी।
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक जोरदार बम धमाका हुआ है. इस हमले में 6 लोगों की मौत हो गई है जबकि 75 लोगों के घायल होने की खबर है.
BBC Breaking News✔@BBCBreaking
Six people confirmed killed and 79 injured by bombing in Afghan capital Kabul http://bbc.in/2FkXldd
Huge explosion rocks Afghan capital
Casualties reported after huge explosion in centre of Afghan capital Kabul
bbc.co.uk
स्थानीय समाचार एजेंसी टोलो न्यूज ने एक चश्मदीद के हवाले से बताया कि गृह मंत्रालय की पुरानी इमारत के गेट पर कार बम धमाका हुआ है. हमले के बाद आसमान में गहरे काले रंग का धुआं उठता दिखाई दिया.
#Afghanistan Public Health Ministry confirms 75 people wounded in massive explosion in Kabul City.
स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता माहिद मजरूह के अनुसार इस धमाके में कम से कम 75 लोगों के घायल होने की खबर है. हमले में मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.
बीते रविवार को काबुल के एक फाइव स्टार होटल पर आतंकवादियों ने मुंबई टेरर अटैक स्टाइल में हमला किया था. हथियारबंद आतंकवादियों ने इंटर कॉन्टिनेंटल होटल में घुसकर अंधाधुंध गोलीबारी की और इमारत को आग लगा दी थी. इस हमले में कई विदेशी नागरिक समेत 22 लोग मारे गए थे.